Image credit: Pexels

तरबूज़ से बने फेस मास्क करें ट्राई

गर्मी में स्किन को हाईड्रेटेड रखना बेहद ज़रूरी होता है और तरबूज़ इसके लिए बेहतरीन सोर्स है.

Image credit: Pexels

1. स्किन रखता है हाइड्रेटेड

तरबूज़ में कई तरह के विटामिन और एन्टी-ऑक्सीडेंट मौजूद हैं. तरबूज़ के कारण आप स्किन को धूप से बचाकर हेल्दी रख सकते हैं.

Image credit: Getty

2. तरबूज़ में हैं कई विटामिन

कद्दूकस किया हुआ खीरा और तरबूज़ का जूस मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें.

Image credit: Getty

3. तरबूज़-खीरे का मास्क

दो छोटे चम्मच दही और दो चम्मच तरबूज़ का जूस लें. अब इनके बनाए पेस्ट को चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें.

Image credit: Getty

4. तरबूज़-दही का मास्क

दूध के साथ तरबूज़ का इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच कच्चे दूध में तरबूज़ को कद्दूकस कर मिलाएं. अब इस पैक को आंधे घंटे तक लगा रहने दें.

Video credit: Getty

5. तरबूज़-दूध का मास्क

नींबू से स्किन पर मौजूद डेड सेल्स को एक्सफोलिएट किया जा सकेगा, और तरबूज़ स्किन को हाइड्रेटेड रखेगा. इस मास्क को हफ्ते में एक बार ज़रूर लगाएं.

Image credit: Getty

6. नींबू-तरबूज़ का पैक

तरबूज़ को छोटे टुकड़ों में काटकर चेहरे पर मसाज करें. यह टोनर की तरह काम करेगा.

Image credit: Pexels

7. तरबूज़ का टोनर

कद्दूकस किए हुए तरबूज़ में केले के टुकड़े मिलाएं और ग्राइंड कर लें. इसे चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट लगा रहने दे. अब सूखने के बाद गर्म पानी से धो लें.

Image credit: Getty

8. तरबूज़-केले का मास्क

ब्‍यूटी की और ख़बरों
के लिए‍

Image credit: Pexels