Image credit: iStock
फेस्टिव सीजन पर ये नेल-आर्ट करें ट्राई
फेस्टिल सीजन में अगर आपके पास समय नहीं है तो, आप शाइनी नेल पॉलिश लगाकर पार्टी की शान बन सकते हैं.
Image credit: iStock
शिमर स्टाइल
आप कोई भी सिंपल नेल पेंट लगाएं, उस पर टूथपिक से वाइट नेल पेंट की मदद से फूल बना सकते हैं.
Image credit: Getty
फूलों का इम्प्रैशन
बेस के लिए मनपसंद नेलपेंट लगाएं, फिर उस पर नेल ग्लू से पर्ल चिपकाएं, यह आपको रॉयल टच देगा.
Image credit: iStock
पर्ल स्टाइल
बेस नेल-पेंट लगाएं, उस पर अलग कलर से डॉट लगाएं, फिर उसके सूखने के बाद ट्रांसपेरेंट नेल पेंट लगाएं.
Image credit: iStock
डॉट स्टाइल
आपने जो नेल पेंट पैरों पर लगाया है, वही कलर अपने नेल्स की टिप्स पर लगाकर आप ट्रेंडी लुक पा सकती हैं.
Image credit: iStock
टिप नेल-पेंट स्टाइल
अगर आपको ग्लिटर, नेलपेंट और सिम्पलिसिटी तीनों पसंद हैं, तो ये स्टाइल आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकता है.
Image credit: iStock
मिक्स और मैच
अगर आपको अपने नेल्स सिंपल नेल-पेंट के साथ भी इम्प्रेसिव बनाने हैं, तो बेस पर ट्रांसपेरेंट पेंट की कोटिंग जरूर करें.
Image credit: iStock
सिंपल स्टाइल
नेल-आर्ट ब्रश से किसी भी तरह की शेप अपने बेस कोट पर लगाएं. ये काफी स्टाइलिश लुक देता है.
Video credit: Getty
क्रिएटिव स्टाइल
ब्यूटी की और ख़बरों
के लिए
Image credit: iStock