Image credit: iStock
ये हेयरस्टाइल
दीवाली पर ट्राई करें
Image credit: iStock
साइड ब्रेडेड
ब्रेड्स फेस्टिव सीजन का पॉपुलर हेयरस्टाइल है. इसके लिए एक तरफा चोटी बनाकर बाकि बालों को खुला छोड़ देना है. यह काफी अट्रैक्टिव लगेगा.
Image credit: iStock
ब्रेडेड बन
बन्स फेस्टिव सीज़न के ट्रेडिशनल हेयरस्टाइल माने जाते हैं. दिवाली पर स्टाइलिश हेयरस्टाइल के तौर पर ब्रेडेड बन एकदम परफेक्ट हेयरस्टाइल है.
Image credit: iStock
टॉप नोट
आसान हेयरस्टाइल के लिए टॉप नोट हेयरस्टाइल एकदम परफेक्ट है. दिवाली पूजा के लिए यह टॉप सिंपल बन आपको क्लासी लुक देगा.
Video credit: Getty
स्लिक ओपन हेयर
अपने बालों को बीच से दो भागों में बांटें. स्लीक करते हुए स्टाइल करिए और नीचे से थोड़ा कर्ल कर लीजिए. यह आसान और बेस्ट हेयरस्टाइल है.
Image credit: iStock
स्लिक पोनी
क्लासी और एलिगेंट हेयरस्टाइल के लिए बालों को स्लीक करते हुए स्टाइलिश पोनी बना लीजिए. ये हेयरस्टाइल सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव है.
Image credit: iStock
क्लासी-स्टाइलिश बन
ये हेयरस्टाइल बेहद क्लासी और स्टाइलिश है. इसमें आपका बन काफी अट्रैंक्टिव लगेगा. दिवाली के लिए यह हेयरस्टाइल परफेक्ट है.
Image credit: iStock
ब्रेडेड पोनी
यह काफी सिंपल और एलिगेंट हेयरस्टाइल है. एक तरफ की लूज़ चोटी बनाकर आप इसे आसानी से फिनिश कर सकती हैं.
Image credit: iStock
लो ब्रेडेड बन
लो ब्रेडेड बन हेयरस्टाइल को आप किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं. इसमें कोई फूल लगाकर आप इसे और अट्रैक्टिव बना सकती हैं.
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए
Image credit: iStock