Image credit: iStock

विंटर सीज़न में ट्राई करें ये हेयर कलर

अगर विंटर्स में मेकओवर करना चाहती हैं तो बालों को ऑरेंज कलर करा लें. ये आपकी लुक को बोल्ड और स्टनिंग बनाता है. 

बोल्ड ऑरेंज

Image credit: iStock

ये हेयर कलर एवर ग्रीन है. बोल्ड रेड आपकी लुक को कम्पलीट करके आपकी लुक को स्टाइलिश बनाता है. 

बोल्ड रेड

Image credit: iStock

अगर बाल मिड लैंथ हैं तो आप इन्हें पिंक-ब्लू कलर में डाई करा सकती हैं. ये काफी ब्यूटीफुल लगेगा.

पिंक-ब्लू

Image credit: iStock

विंटर में पिंक हेयर कलर आपके बालों को और अट्रैक्टिव बनाएगा. इससे आपकी लुक कमाल लगेगी. 

सुपर पिंक

Image credit: iStock

आपके बाल अगर वेवी हैं तो ब्राउन हेयर कलर कराएं. इसका हाइलाइट लुक आपकी ब्यूटी में चार चांद लगा देगा.

ब्राउन 

Image credit: iStock

कूल दिखना चाहती हैं तो हेयर को ब्लू कलर से हाइलाइट करा लें. ये काफी स्टाइलिश भी लगेगा. 

ब्लू हाइलाइट

Image credit: iStock

ये कलर हर टाइप के बालों पर जचता है. इसे कराने से आपका लुक बेहद यूनिक लगेगा. ब्रॉन्ज़, हेयर स्टाइल के लिए परफेक्ट है.

ब्रॉन्ज़

Video credit: Getty

ये हेयर कलर कॉम्बो लुक में स्टाइल का तड़का लगा देगा. इसमें रूट से बाल डार्क ब्राउन और लोअर हेयर लाइट ब्राउन होते हैं. 

लाइट एंड डार्क ब्राउन

Image credit: iStock

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍