Instagram/@mrunalthakur

ट्राई करें स्लीक ब्रेडेड हेयरस्टाइल


Instagram/@kiaraaliaadvani

इवनिंग इवेंट के लिए शिमर गाउन के साथ हाई-बन या खुले बालों की बजाए आप कियारा की तरह स्लीक ब्रेडेड हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं.


Instagram/@priyankachopra

अगर आपके बाल लंबे हैं तो आपको यह हेयरस्टाइल जरूर करना चाहिए. आप आगे के फ्लिक्स कर्ल करने के बजाए स्ट्रेट भी रख सकती हैं.


Instagram/@kanganaranaut

अगर आप फैशन एक्सपेरिमेंट्स में इंटरेस्ट रखती हैं तो कंगना का यह डबल स्लीक ब्रेडेड हेयरस्टाइल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा.


Instagram/@deepikapadukone

अगर आप किसी प्रोफेशनल इवेंट के लिए जा रही हैं तो यह हेयरस्टाइल आपके ओवरऑल लुक पर चार-चांद लगा सकता है.


Instagram/@ananyapanday

यह स्लीक ब्रेडेड हेयरस्टाइल हाई-पोनी करने के बाद किया गया है जो आपके चेहरे को लंबा दिखाने में मदद करता है.


Instagram/@taapsee

यह सबसे सिंपल स्लीक ब्रेड है लेकिन इसमें भी एक ट्विस्ट है. अगर आप अपनी चोटी को थिक दिखाना चाहती है तो यह स्टाइल आपके काम आएगा.


Instagram/@sonamkapoor

स्किल ब्रेडेड हेयरस्टाइल ट्रेडिशनल हो या फिर वेस्टर्न हर ड्रेस कोड के साथ अच्छा लगता है.


Instagram/@tamannaahspeaks

स्लीक ब्रेडेड हेयरस्टाइल से चेहरे के फीचर्स क्लियर नजर आते हैं. अगर आप चाहती हैं कि फोकस आपके फेस पर रहे तो यह ऑप्शन बेस्ट रहेगा.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Instagram/@mrunalthakur