Image credit: instagram/@aditiraohydari

अदिति राव हैदरी का नो-मेकअप लुक

नो-मेकअप लुक के लिए अदिति नोज ब्रिज को हाइलाइट करती हैं. इससे उनकी नाक काफ़ी शार्प लगती है.

Video credit: instagram/@aditiraohydari

अदिति अपने पूरे चेहरे पर मेकअप करने की बजाए कुछ हिस्सों पर ही लाइट मेकअप या हाइलाइटर यूज़ करती हैं.

Image credit: instagram/@aditiraohydari

ब्लश, डिफाइन्ड आइब्रोज, ब्रॉन्जर का सही से इस्तेमाल करें, तो आपकी स्किन अदिति की तरह शाइन करेगी.

Image credit: instagram/@aditiraohydari

अदिति डार्क लिपस्टिक के बजाय न्यूड लिपस्टिक को प्राथमिकता देती हैं. इससे उनका नो-मेकअप लुक और भी निखर जाता है.

Image credit: instagram/@aditiraohydari

यहां अदिति ने अपने चिक बोन्‍स हाइलाइट किया है. मेकअप का ये तरीका उनके फीचर्स को शार्प बना देता है. 

Image credit: instagram/@aditiraohydari

अदिति आंखों के लिए इनर कॉर्नर हाइलाइट का तरीका इस्तेमाल करती हैं, जिससे उनकी आंखें बड़ी और ब्राइट दिखती है.

Image credit: instagram/@aditiraohydari

अदिति ब्लश का इस्तेमाल लगभग न के बराबर करती हैं, इसी वजह से उनका चेहरा आकर्षक लगता है.

Image credit: instagram/@aditiraohydari

नो-मेकअप लुक के लिए अदिति लिक्विड हाइलाइटर का इस्तेमाल करती हैं. ये लंबे समय के लिए उनकी स्किन को शाइनी कर देता है.

Image credit: instagram/@aditiraohydari

Image credit: instagram/@aditiraohydari

और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें