ये हैं ग्लिसरीन के

Image credit: Getty

9 बेहतरीन फायदे

इन नुस्खों को ट्राई करने से पहले डॉक्टर से कंसल्ट ज़रूर करें.

Image Credit: Getty

डिस्क्लेमर

एजिंग को रोकें

अपनी त्वचा को एजिंग से बचाने के लिए रोज़ाना ग्लिसरीन और गुलाबजल का इस्तेमाल करें. ग्लिसरीन में मौजदू एन्टी-एजिंग गुण स्किन को पोषण देते हैं.

Image Credit: Getty

ब्लैक हेड्स हटाएं

ब्लैक हेड्स को दूर करने के लिए ग्लिसरीन, मुल्तानी मिट्टी, बादाम पाउडर मिक्स कर पेस्ट बनाएं और 30 मिनट तक चेहरे पर लगाएं. फिर पानी से धो लें.

Image Credit: Getty

त्वचा बनाएं बेदाग

दाग-धब्बों को मिटाने के लिए नींबू के छिल्के पर ग्लिसरीन लगाकर चेहरे पर हल्के हाथ से रगड़ें, निशान धीरे-धीरे कम होने लगेंगे.

Video Credit: Getty

डैंड्रफ दूर करें

बालों से डैंड्रफ मिटाने के लिए ग्लिसरीन की कुछ बूंदों में नारियल या सरसों का तेल मिलाकर बालों पर लगाएं और दो घंटे बाद धो लें.

Image Credit: Getty

होंठों को बनाएं कोमल

अगर आपके होंठों में दरार पड़ रही हों या होंठ काले हो गए हों, तो ग्लिसरीन को सीधे ही होंठों पर लगाएं.

Image Credit: Getty

गर्दन का कालापन दूर करें

गर्दन का कालापन दूर करने लिए बेसन, नींबू का रस, गुलाबजल और ग्लिसरीन का पेस्ट बनाकर गर्दन पर ऊपर से नीचे की ओर लगाएं और सूखने पर पानी से धो लें.

Image Credit: Getty

कोहनियों को करें साफ

नींबू के छिल्के पर ग्लिसरीन लगाकर काली पड़ चुकी कोहनियों पर रगड़ने से कालापन दूर हो जाएगा.

Image Credit: Getty

नाखून बनाएं चमकदार

नाखूनों को चमकदार बनाने के लिए गुनगुने पानी में नींबू के रस और ग्लिसरीन की चंद बूंदें मिलाकर नाखूनों को 15-20 मिनट डुबोकर रखें.

Video credit: Getty

भरें शेविंग का घाव

शेविंग करते समय अगर स्किन कट जाए या उस पर खरोंच आ जाए, तो ग्लिसरीन लगा लेने से घाव में जलन नहीं होती है.

Video credit: Getty

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: Getty

क्लिक करें