फैशन के बदलते ट्रेंड्स के हिसाब से आजकल ब्राइट और नियॉन कलर्स सबसे ज़्यादा चर्चा में हैं. आइए जानें, कुछ ट्रेंडी नेल पेंट्स के बारे में, जो इस समय ट्रेंडिंग हैं.
Video credit: Getty
बात हो ट्रेंडी ऑउटफिट की या नेल पेंट की, यलो कलर आजकल युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है. यूनीक दिखना है, तो यलो ड्रेस के साथ लगाएं यलो नेल पेंट.
ब्राइट यलो नेल पेंट
Image credit: Getty
गर्मियां हों या मॉनसून, यह कलर कूल दिखने के लिए बेस्ट है. अगर आपने भी अभी तक यह कलर अपने नेल्स पर ट्राई नहीं किया है, तो जल्द ही इसे अपने मेकअप किट का हिस्सा बना लीजिए.
ऑरेंज नेल पेंट
Image credit: Getty
फैशन में हाई डिमांड की वजह से नियॉन कलर पॉपुलर ब्राइट नेल पेंट्स में से एक है. किसी पार्टी में नेल्स को ग्लैमरस लुक देना चाहती हैं, तो इसे लगाना न भूलें.
नियॉन ग्रीन नेल पेंट
Image credit: Getty
भले ही यह कलर दिखने में बहुत लाइट और सॉफ्ट है, मगर आप जब किसी पूल या बीच पार्टी में इसे लगाएंगी, तो यह काफी फन्की लुक देगा.
मिंट ब्लू नेल पेंट
Image credit: Getty
ब्लैक नेल पेंट
Image credit: Getty
ब्लैक सदाबहार कलर है, इसलिए हर लड़की के मेकअप किट में ब्लैक नेल पेंट होना ही चाहिए. ब्लैक कलर की नेल पॉलिश किसी भी ड्रेस के साथ आपको एक स्टाइलिश लुक देगी.
पर्पल नेल शेड के लाइलैक, लैवेंडर, जैम, मलबैरी आजकल बहुत ट्रेंड में हैं. अपने नेल्स को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए लगाएं पर्पल शेड का कोई भी नेल पेंट.
पर्पल नेल पेंट
Image credit: Getty
ब्लू मैट नेल पेंट
Image credit: Getty
आजकल की युवा पीढ़ी ग्लॉसी की बजाय मैट नेल पेंट ज़्यादा पसंद करती है, खासकर ब्लू मैट नेल पेंट. ब्लू के शेड्स सबसे ज़्यादा हिट हैं, जो आपके हाथों को बेहद ब्राइट व खूबसूरत लुक देंगे.
चाहे नई ब्राइड हो या कॉलेज गर्ल, रेड नेल पेंट सभी का पसंदीदा होता है. रेड नेल पेंट आपके हाथों को क्लासी लुक देता है और किसी भी ड्रेस के साथ इसे मैच करना बेहद आसान है.