Image credit: Getty

डीटॉक्स फेस मास्क से मिलेगा नेचुरल ग्लो

त्वचा को हमेशा जवां व निखरी बनाए रखने के लिए ये 5 डीटॉक्स मास्क घर पर ही तैयार करें और मिनटों में पाएं तरोताज़ा और दमकती स्किन.

Image Credit: Getty
Image credit: Getty

क्यों ज़रूरी है स्किन डीटॉक्स?

ज़्यादा मेकअप के कारण चेहरे पर बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं, जिनसे स्किन प्रॉब्लम हो जाते हैं, इसलिए त्वचा को हेल्दी रखने के लिए महीने में 2 बार स्किन को डीटॉक्स ज़रूर करें.

कॉफी और मड मास्क

2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 1 चम्मच कॉफी पाउडर मिक्स करें. इसे चेहरे व गर्दन पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ताज़ा पानी से साफ कर लें. 

Video credit: Getty

ग्रीन टी और हनी मास्क

इसके लिए ग्रीन टी में शहद मिक्स कर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें. अब इसे गर्दन व चेहरे पर 10-15 मिनट लगाकर छोड़ दें. फिर इसे पानी से अच्छी तरह साफ कर लें.

Image Credit: iStock

कोकोनट क्ले मास्क

इस हाइड्रेटिंग मास्क के लिए 2 टेबलस्पून बेंटोनाइट क्ले मास्क में 1 टीस्पून वर्जिन कोकोनट ऑयल व शहद मिक्स करें. अब इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद पानी से धो लें.

Video credit: Getty

ग्रेप फ्रूट और ओटमील मास्क

यह फ्रूट मास्क बनाने के लिए ग्रेप फ्रूट पल्प में ओटमील और थोड़ा-सा दूध मिक्स कर पेस्ट तैयार करें, और चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर रखें. 

Image Credit: iStock

एवोकाडो लेमन मास्क

इस मास्क के लिए 2 चम्मच एवोकाडो पल्प में 1/2 चम्मच नींबू का रस, थोड़ा सा वर्जिन कोकोनट ऑयल मिक्स करें. इसे 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं. 

Image Credit: iStock

ओटमील और सिरका मास्क

3 चम्मच ओटमील में 1/4 चम्मच गर्म पानी, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच सेब का सिरका मिलाएं. इस पेस्ट को 15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और ठन्डे पानी से धो दें.

Image Credit: iStock

स्ट्रॉबेरी फेस मास्क

इस मास्क के लिए कुछ स्ट्रॉबेरी मैश करें और उनमें 1 चम्मच दही और शहद, और 2 चम्मच नींबू का रस मिक्स करें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और ठंडे पानी से धो दें.

Image Credit: Getty

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: Getty

swirlster.ndtv.com/hindi