Image Credit: iStock

नेल आर्ट के ये 10 ट्रेंड देंगे यूनिक लुक

Video credit : Getty

आजकल कॉलेज की लड़कियों से लेकर मॉडर्न ब्राइड्स तक सभी नेल आर्ट पसंद करती हैं. अगर आप भी अपने नेल्स को ट्रेंडी बनाना चाहती हैं, तो ये नेल आर्ट ट्राई करें.

ये नेल आर्ट आजकल यंग गर्ल्स के बीच काफी पॉपुलर है. इसके लिए किसी भी रंग का का नेल पेंट लगाकर उस पर पिन या पतले ब्रश से एब्स्ट्रैक्ट डिज़ाइन बनाएं। 

एब्स्ट्रैक्ट नेल आर्ट 

@jessicawashick/Instagram

स्टोन स्टड्स नेल आर्ट भी डिमांड में है, जो ग्लैमरस लुक देता है. आजकल बहुत-सी ब्राइड शादी पर स्टोन-स्टडेड नेल आर्ट करवाती हैं.

स्टोन-स्टडेड नेल आर्ट

@jessicawashick/Instagram

स्ट्राइप्स नेल आर्ट आपके नेल्स को एलिगेंट लुक देता है. इसी लुक में ट्विस्ट के लिए आप ब्लैक और व्हाइट स्ट्राइप्स या अलग-अलग रंगों की स्ट्राइप्स ट्राई कर सकती हैं.

स्ट्राइप्स नेल आर्ट

@stephstonenails/Instagram

जेल नेल आर्ट भी आजकल भारी डिमांड में है. इस लुक के लिए आप एक या दो जेल बेस्ड नेल पॉलिश लगाएं और फिर ब्रश से डिज़ाइन बनाएं.

जेल नेल आर्ट

@jessicawashick/Instagram

किसी फ्लोरल ड्रेस लुक को खास बनाना है तो ट्राई करें फ्लोरल नेल आर्ट. ड्रेस के कलर के कॉन्ट्रास्टिंग कलर से फ्लोरल नेल आर्ट करवाएं और यूनीक लुक पाएं.

फ्लोरल नेल आर्ट

@stephstonenails/Instagram

ओम्ब्रे नेल आर्ट में पहले नाखून में सबसे ऊपर एक हल्का रंग धीरे-धीरे बढ़ते हुए टिप पर डार्क कलर में ब्लेन्ड हो जाता है. मेटैलिक ओम्ब्रे आर्ट नेल्स को ग्लैमरस लुक देता है.

मेटैलिक ओम्ब्रे नेल आर्ट

@stephstonenails/Instagram

एनिमल प्रिंट नेल आर्ट हमेशा से ट्रेंड में रहा है. बहुत-सी हॉलीवुड एक्ट्रेस अक्सर एनिमल नेल आर्ट लुक के साथ देखी जाती हैं.

एनिमल प्रिंट नेल आर्ट

@missladyfinger/Instagram

कॉलेज-गोइंग गर्ल्स अक्सर क्यूट नेल आर्ट डिज़ाइन पसंद करती हैं, जैसे - हार्ट शेप्ड नेल आर्ट. यह आर्ट डिज़ाइन आप खुद भी ट्राई कर सकती हैं.

हार्ट शेप्ड नेल आर्ट

@stephstonenails/Instagram

जो लोग नेल्स पर मिनिमल लुक पसंद करते हैं, उनके लिए यह स्टाइल बेस्ट है. इस लुक में नेल्स पर लाइट कलर लगाकर कॉन्ट्रास्टिंग कलर से डॉट या डिज़ाइन बनाएं.

मिनिमल नेल आर्ट

@stephstonenails/Instagram

फंकी लुक पाने के लिए कैंडी नेल आर्ट बेस्ट है. इस लुक में नेल्स पर अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल कर डिज़ाइन बनाया जाता है, जो ट्रेंडी लुक देता है.

कैंडी नेल आर्ट

@stephstonenails/Instagram

आजकल बहुत-सी ब्राइड शादी के दिन ब्लिंग, यानी चमक-दमक वाला नेल आर्ट करवाती हैं. स्वरोस्की स्टोन का इस्तेमाल कर नेल्स को खूबसूरत बनाया जाता है.

ब्लिंग नेल आर्ट

@jessicawashick/Instagram

चाहे ड्रेस की बात हो या नेल्स की, पोल्का डॉट आर्ट सभी को पसंद आता है. पोल्का डॉट नेल्स को कैज़ुअल लुक देता है, जिसे घर में ट्राई करना बेहद आसान है. 

पोल्का डॉट नेल आर्ट

@chelseaqueen/Instagram

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image Credit: iStock

swirlster.ndtv.com/hindi