Image credit: Getty

आईलाइनर स्टाइल

ट्राई करें 10 डिफरेंट 

Video Credit: Getty

अगर आप वही पुराने आईलाइनर स्टाइल से बोर हो गई हैं, तो हम आपको बता रहे हैं 10 नए आईलाइनर स्टाइल, जिन्हें ट्राई कर आपकी आंखें भी स्टाइलिश लगेंगी.

@iamamyjackson/Instagram

कैट आईलाइनर

कैट आईलाइनर आपको ड्रॉमेटिक लुक देगा. इसे लगाने के लिए लिक्विड लाइनर से अंदर से बाहर की तरफ पतली लाइन बनाएं और आगे बढ़ते हुए लाइन को मोटा कर शार्प विंग बनाएं.

Image credit: Getty

विंग्ड आईलाइनर

विंग्स शेप की वजह से इस लुक को विंग्ड आईलाइनर कहा जाता है. कैट स्टाइल के मुकाबले इस लुक में विंग्स बड़े होते हैं. बेहतर लुक के लिए लिक्विड आईलाइनर का इस्तेमाल करें.

@easyNeon/Youtube

ग्लिटरी आईलाइनर

यह स्टाइल आजकल ट्रेंड में है. पार्टी में ग्लैमरस लुक पाने के लिए यह स्टाइल परफेक्ट है. आप अपनी ड्रेस के हिसाब से कलर मैच करते हुए ग्लिटरी आईलाइनर लगा सकती हैं.

@nikki_makeup/Instagram

डबल विंग्ड आईलाइनर

डबल विंग्ड आई लुक के लिए आंखों के ऊपर और नीचे, दोनों हिस्सों पर विंग्स बनाएं . यह लुक दिखने में काफी बोल्ड और स्टाइलिश लगता है.

थिन आईलाइनर

टीनएज गर्ल्स थिन आईलाइनर लुक पसंद करती हैं. आंखों पर आईलाइनर की पतली-सी लेयर आपको ओवर मेकअप से बचाकर सिंपल लुक देती है.

Image credit: Getty

स्ट्रेट आईलाइनर

स्ट्रेट आईलाइनर लुक में बिना कोई कर्व बनाएं, आंखों के ऊपर अंदर से बाहर ले जाते हुए सीधी लाइन बनाएं. फिर उसके नीचे की जगह पर लाइनर फिल कर लें.

Image credit: Getty

@sophiehannah/Instagram

ग्राफिक आईलाइनर

अगर आप एक्सपेरिमेंटल आईलाइनर लुक चाहती हैं, तो ट्राई करें ग्राफिक आईलाइनर. यह इस समय ट्रेंड में है और आंखों को खूबसूरत बनाता है.

बोल्ड आईलाइनर

बोल्ड आईलाइनर आपकी आंखों को ड्रामेटिक लुक देता है. इसके लिए आंखों पर धीरे-धीरे लाइनर की थिक लाइन बनानी है. यह आपकी आंखों को दीवा लुक देगा.

Video Credit: Getty

नैचुरल लाइनर

एलिगेंट लुक के लिए ट्राई करें नैचुरल लाइनर. इस लुक को ट्राई करने के लिए आप पेंसिल या लिक्विड लाइनर इस्तेमाल कर सकती हैं.

Image credit: Getty

@trysugar/Instagram

स्मज लाइनर

स्मजिंग लाइनर लगाने के लिए दोनों पलकों पर सामान्य रूप से लाइनर लगाएं और स्मजिंग कर उसे सॉफ्ट बनाएं. अट्रेक्टिव लुक देने के लिए डार्क आईशैडो लगाएं.

@morphebrushes/Instagram

गॉडेस आईलाइनर

रैम्प मॉडल्स अक्सर यूनीक लुक के लिए गॉडेस आईलाइनर लुक लेती हैं. इस लुक के लिए विंग्स बनाते हुए उन्हें अपनी आईब्रोज़ के ऊपर तक ले जाएं.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: Getty

swirlster.ndtv.com/hindi