Image credit: iStock

जानें, बेबी ऑयल से कैसे निखरती है त्वचा

क्या आप जानती हैं, बेबी ऑयल सिर्फ बच्चों की नहीं, बड़ों की स्किन केयर में भी काम आता है. आइए, आपको बताते हैं बेबी ऑयल के 10 फायदे, जिन्हें सुनकर आप हैरान रह जाएंगी.

Image Credit: iStock
Image credit: Getty

त्वचा को नर्म बनाएं

बेबी ऑयल चेहरे पर रोज़ाना लगाने से त्वचा बच्चों की तरह कोमल हो जाती है. सर्दियों में यह तेल आपकी स्किन को ड्राई होने से भी बचाता है.

मेकअप रिमूवर

महंगे मेकअप रिमूवर से बचना है, तो कॉटन पर बेबी ऑयल लगाकर मेकअप उतारें. इसमें एल्कोहल न होने के चलते मेकअप हटाने पर चेहरे को नुकसान नहीं होता.

Video credit: Getty

डार्क सर्कल्स करें दूर

डार्क सर्कल से छुटकारा पाना है, तो थोड़ा-सा बेबी ऑयल हाथ में लेकर आंखों के आसपास लगाएं. ऐसा लगातार करने पर काले घेरों की समस्या कम हो जाएगी.

Image Credit: iStock

शेविंग में सहायक

बेबी ऑयल से हाथों-पैरों के बाल भी हटाए जा सकते हैं. थोड़ा-सा बेबी ऑयल हाथों या पैरों पर लगाएं और फिर शेव कर लें. इससे न एलर्जी होगी, न दर्द होगा.

Video credit: Getty

रैशेज़ से छुटकारा

अगर बॉडी वैक्स करने के बाद रैशेज़ या दाने हो गए हों, तो बेबी ऑयल लगाएं. इससे त्वचा मॉइश्चराइज़ होगी और एलर्जी भी दूर होगी.

Image Credit: iStock
Image credit: Getty

स्ट्रेच मार्क्स को दूर भगाएं

प्रेगनेंसी के दौरान हुए स्ट्रेच मार्क्स को दूर करना है, तो नियमित रूप से बेबी ऑयल इस्तेमाल करें. इससे जल्द ही फर्क देखने को मिलेगा.

रूखे बालों में चमक लाएं

रूखे बालों से परेशान हैं, तो बेबी ऑयल लगाएं. बालों की बेबी ऑयल से मसाज करें, फिर गर्म पानी में भिगोया टॉवेल बालों में लपेटें, थोड़ी देर बाद बाल धो लें.

Image Credit: iStock

फटी एड़ियों को बनाएं नरम

बेबी ऑयल को लगाने से फटी एड़ियों से भी छुटकारा पाया जा सकता है. रात को सोने से पहले पैरो को धोएं और बेबी ऑयल लगाकर सो जाएं.

Image Credit: iStock

लिप स्क्रब

सर्दियों में फटे होंठों से निपटने के लिए बेबी ऑयल फायदेमंद है. इस तेल में थोड़ी चीनी मिलाकर होंठों की मसाज करें, जिससे होंठ सॉफ्ट हो जाएंगे.

Image Credit: iStock

नाखून मज़बूत बनाएं

घर बैठे नाखूनों की देखभाल करनी हैं तो सोने से पहले हाथों और नाखूनों की बेबी ऑयल से मसाज करें. इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा, नाखूनों की ग्रोथ बेहतर होगी.

Image Credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock

swirlster.ndtv.com/hindi