Image credit: Getty
फ्रेश और शाइनी फेस के लिए ऐसे धोएं चेहरा
Image credit: Getty
गंदे हाथों से चेहरा धोने से पिंपल हो सकते हैं. इसलिए हमेशा हाथों को अच्छी तरह साफ करके चेहरा धोएं.
Image credit: iStock
क्लींजिंग से पहले चेहरे से मेकअप ज़रूर हटा लें. इसके लिए आप मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल कर सकती हैं.
Image credit: Getty
दिनभर भाग दौड़ करने के कारण चेहरे पर गंदगी जमा हो जाती है. इसे हटाना के लिए दिन में दो बार चेहरे को ज़रूर साफ करें.
Image credit: Getty
चेहरे को धोने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें. गुनगुना पानी चेहरे पर जमी गंदगी को हटाता है.
Video crdit: Getty
चेहरा धोने के बाद फेस पर मॉइस्चराइज़र लगाएं. इससे स्किन ड्राई नहीं होगी.
Image credit: iStock
चेहरे की अशुद्धियों को निकालने के लिए मालिश ज़रूर करें. इससे चेहरे पर ब्लड सर्कुलेशन भी बना रहता है.
Image credit: Getty
चेहरे को अच्छे से धोने के बाद अब चेहरे पर फेस मास्क लगाएं. इससे चेहरे पर से गंदगी और डेड स्किन पूरी तरह से हट
Image credit: Getty
चेहरे को साफ करने के लिए धोए हुए तौलिए का इसतेमाल करें, इससे चेहरे पर गंदगी नहीं जमेगी.
Image credit: Getty
और ख़बरों के लिए क्लिक करें