Image credit: Getty

डैमेज हेयर ठीक करने के टिप्स 

एवोकाडो

Image credit: iStock

डैमेज बालों को रिपेयर करने के लिए एक एवोकाडो को मैश करके उसमें एक अंडा मिलाकर पेस्ट बनाए. बालों में 20 लगाने के बाद धो लें. 

Video credit: Getty

जैतून का तेल

एक कप जैतून का तेल गर्म कर लें और फिर इससे अपने सिर पर मालिश करें. मसाज करने के बाद बालों को तौलिए में लपेटकर 1 घंटे के लिए छोड़ दें.

Image credit: iStock

सेब का सिरका

एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर के साथ 2 चम्मच जैतून का तेल और 2 अंडा मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. इसके बाद इससे बालों की मसाज करें.

Image credit: iStock

एलोवेरा जेल

एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर एलोवेरा से स्कैल्प की इचिंग कम होती है. आप इसे सीधे भी बालों पर लगा सकते हैं.

Image credit: iStock

अंडा

अंडा मॉइस्चराइजिंग गुणों के लिए जाना जाता है. अंडे के साथ दूध और शहद मिलाकर लगाने से बाल सॉफ्ट होंगे और उनमें नमी बनी रहेगी.

Image credit: Getty

 टी-लीकर

टी-लीकर से बालों को धोने से डैमेज बाल ठीक हो सकते हैं. चाय बालों की चमक को भी बढ़ाता है, इसलिए इसे जरूर ट्राई करें.

Image credit: iStock

चंदन का तेल

चंदन के तेल की कुछ बूंदों को जैतून के तेल के साथ मिलाएं और इसे अपने बालों में धीरे-धीरे लगाएं. ये बालों को मजबूत बनाएगा.

Image credit: iStock

ओमेगा-3

बालों को मॉइस्चराइज रखने में यह बहुत कारगर है. ओमेगा-3 खाने से डैमेज बाल तुरंत ठीक होंगे.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: Getty