Image Credit: Getty

ऑयली है स्किन?
घर पर बनाएं
ये टोनर्स

टोनिंग की मदद से आपके पोर्स छोटे हो जाते हैं और स्किन का पीएच स्केल बना रहता है. यहां दिए गए टोनर्स को आसानी से घर पर बनाएं और स्किन को ऑयली होने से बचाएं.

Video credit: Getty

आधा ताज़ा खीरा लेकर उसके छोटे छोटे टुकड़े कर लें. अब एक कप पानी और कटे हुए खीरे को ब्लेंड कर लें. फिर छलनी से पानी को छान लें. कॉटन पैड की मदद से इसे चेहरे पर लगाएं.

Image credit: Getty

खीरा

एक कप पानी में सेब का एक चम्मच सिरका मिक्स कर लें. अब धीरे-धीरे कॉटन पैड को इसमें भिगो लें और चेहरे को साफ कर लें.

Image credit; Getty

सेब का सिरका

एक कप गर्म पानी में नींबू का एक चम्मच रस और पेपरमिंट टी बैग डालें. टी बैग को कुछ देर पानी में रखने के बाद निकाल लें. ठंडा होने पर कॉटन पैड को इसमें भिगोएं और चेहरा साफ कर लें.

Image credit; Getty

पेपरमिंट टी और नींबू का रस

एलोवेरा की पत्ती काटकर उसमें से जेल निकाल लें. एक कप पानी में 2 चम्मच जेल को अच्छे से मिला लें. इस मिक्सचर को अपने चेहरे पर कॉटन पैड से लगाएं और फर्क देखें.

Image credit; Getty

एलोवेरा जेल

6 कप पानी उबालें और इसमें पुदीने की कुछ पत्तियां डालें. मिक्स्चर को ठंडा होने दें. कॉटन पैड को इसमें भिगो लें और चेहरे को साफ कर लें.

पुदीने की पत्तियां

Video credit: Getty

बर्फ के पानी में कॉटन पैड को डालें और इसे चेहरे पर लगाएं. या चाहें, तो सीधे बर्फ को भी अपने चेहरे पर रगड़ सकती हैं.

Image credit: Getty

बर्फ का पानी

कच्ची अंबी के कुछ बीजो को पानी के बर्तन में रखें और उसे 30 मिनट तक उबालें. पानी को ठंडा होने दें. हर बार मुंह धोने के बाद इस टोनर को चेहरे पर लगाएं.

Image credit; Getty

कच्ची अंबी का बीज

पांच मिनट पानी उबालकर उसमें कैमोमाइल टी बैग डालें. इस पानी को ठंडा कर बोतल में भर लें. हर बार मुंह धोने के बाद अपने चेहरे पर कॉटन पैड की मदद से इसे लगाएं.

Image credit; Getty

कैमोमाइल टी

एक कप पानी में नींबू का एक चम्मच रस मिला लें. इस सॉल्यूशन को कॉटन पैड की मदद से चेहरे पर लगाएं. आप चाहें, तो सीधे नींबू के छिल्के को भी चेहरे पर रगड़ सकती हैं.

Image credit; Getty

नींबू का रस

Image credit: Getty

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

क्लिक करें