Image credit: iStock
पाने के टिप्स
से छुटकारा
डार्क स्पॉट
Image credit: iStock
नींबू का रस
नींबू का रस लगाएं और थोड़ी देर बाद पानी से धों लें. इस उपाय को रोजाना करने से काले निशानों से जल्द छुटकारा मिलेगा.
Image credit: iStock
एलोवेरा जेल
डार्क स्पॉट पर फ्रेश एलोवेरा जेल से रोज मसाज करें, अच्छे रिजल्ट के लिए इसे आप दिन में 2 बार कर सकते हैं.
Image credit: iStock
अंडे की सफेद जर्दी
अंडे की सफेद जर्दी को स्किन पर लगाएं, ड्राई होने पर इसे हल्के हाथों से रगड़कर धोएं. इससे जल्द परिणाम दिखेगा.
Image credit: iStock
टमाटर
टमाटर का पेस्ट बनाकर हल्के हाथों से चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक मसाज करें, ये उपाय काफी फायदेमंद है.
Image credit: iStock
हल्दी और नींबू का रस
हल्दी और थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को डार्क स्पॉट प्रभावित हिस्सों पर लगाएं.
Image credit: iStock
पपीता
पपीता को मैश करके चेहरे पर मास्क के रूप में लगाएं और कुछ समय बाद पानी से धो लें. इससे आपके डार्क स्पॉट ठीक होंगे.
Video credit: Getty
हल्दी और शहद
हल्दी और शहद का पेस्ट अपने चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं, यह आपके डार्क स्पॉट को ठीक करने में मदद करेगा.
remove black spots
Image credit: iStock
दही और नींबू
नींबू के रस में एक चम्मच दही मिलाएं, इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं. ऐसा हफ्ते में 3 से 4 बार करें.
Image credit: iStock
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए
Click Here