Image credit: iStock

विंटर में डैंड्रफ ने कर दिया है परेशान, खुजली से हो गया है बुरा हाल, तो ये नुस्‍खे आएंगे काम

गर्म पानी से बाल न धोएं, गर्म पानी से स्कैल्प ड्राय हो सकता है, जिससे डैंड्रफ की समस्या होती है. 

हॉट शावर ना लें

Image credit: iStock

हर रोज़ शैम्पू करने से स्कैल्प ड्राय हो सकता है, इसलिए सप्ताह में दो बार ही शैम्पू करें. 

हर रोज़ शैम्पू ना करें

Video credit: Getty

हफ्ते में 2 बार अपने बालों में दही लगाएं, यह बैक्टीरिया रूसी की समस्या से आराम दिलाने में मददगार होता है.

दही

Image credit: iStock

सर्दियों में डैंड्रफ से बचने के लिए आप ऑलिव ऑइल यानी जैतून के तेल से बालों की मसाज करें, इससे डैंड्रफ खत्म होगा.

ऑलिव ऑइल

Image credit: iStock

नारियल के तेल में कपूर मिला कर अच्छी तरह से बालों में लगाएं और 1 घंटे बाद बालों को धो लें. 

नारियल का तेल और कपूर

Image credit: iStock

अपने शैंपू में टी-ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिलाकर उससे सिर धो लें, इससे 4-5 बार करने के बाद असर दिखने लगेगा.

टी-ट्री ऑयल

Image credit: iStock

दही में अंडे की सफेदी और शहद मिलाकर बालों में लगाएं, 30 मिनट बाद धो लें, आपको एक वॉश में फर्क नजर आएगा.

दही, अंडा और शहद 

Image credit: iStock

नींबू और शहद को मिक्स कर बालों में लगाने से रूसी की समस्या खत्म होती है, इसे आप सप्ताह में 2-3 बार लगाएं.

नींबू और शहद

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock

Click Here