परफेक्ट नेल पॉलिश लगाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स...
नेल पॉलिश हाथों की खूबसूरती बढ़ाती है, लेकिन नाखूनों पर नेल पॉलिश खराब तरीके से लग जाए, तो नाखून भद्दे दिखने लगते हैं. नेल पेंट लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान...
Image credit: Getty
नेल पॉलिश लगाने से पहले नाखूनों को साफ कर लें. इसके लिए आप थिनर, नेल बेड, एसिटोन का इस्तेमाल कर सकती हैं.
Image credit: Getty
1. नाखुनो को करें साफ़
नाखूनों में नेल पॉलिश लगाने से पहले नेल बेस का एक कोट लगा लें. यह नाखूनों को स्मूद बेस देने में मदद करेगा और रंग बिगड़ने से भी बचाएगा.
Video credit: Getty
2. पहले लगाएं बेस कोट
नेल पॉलिश को नाखूनों पर लगाने से पहले आप उसका टेस्ट कर लें. आप नाखून पर एक स्वाइप के साथ नेल पॉलिश को टेस्ट करें. इससे पता चलेगा कि नेल पेंट सही है या नहीं.
Image credit: Getty
3. नेल पॉलिश करें टेस्ट
नेल पॉलिश लगाते समय हमेशा एक पतला कोट लगाने की कोशिश करें. जब भी नेल पॉलिश लगाएं, तो हमेशा ब्रश में कम नेल पॉलिश लें.
Video credit: Getty
4. पतला कोट लगाएं
एक बार नेल पेंट लगाने के बाद नाखूनों पर टॉप कोट लगाएं. लेकिन ध्यान दें, आप नाखून के एकदम किनारे की तरफ स्वाइप करें.
Video credit: Getty
5. टॉप कोट से करें पूरा
नेल पॉलिश को जल्दी सुखाने के लिए अपने नाखूनों को लगभग एक मिनट के लिए ठंडे पानी में डुबोएं.
Image credit: Getty
6. ठंडे पानी में नाखूनों को डुबोएं
अगर नेल पॉलिश नाखूनों पर इधर-उधर फैल जाती है तो नाखून के चारों तरफ आस-पास की स्किन पर वैसलीन की एक पतली लेयर लगाएं.