Image credit : iStock

ऐसे पेंट करें
अपने नेल्‍स

नेल पेंट लगाने से पहले क्यूटिकल ऑयल से नाखूनों की हल्‍के हाथों से मसाज करें. इससे नेल्‍स स्‍मूथ होंगे.

Image credit: iStock

इसके बाद नेल्‍स पर लगी आधी-अधूरी नेल पॉलिश को रिमूवर से साफ करें.

Image credit: iStock

अब नेल बफिंग करें. इससे नेल्‍स का एक्‍सट्रा ऑयल निकल जाएगा और इनकी शाइन बढेगी.

Image credit: iStock

अब नेल्‍स के आसपास मौजूद डेड स्किन को क्यूटिकल पुशर की मदद से हटाएं. 

Image credit: iStock

अब नेल्‍स पर टॉप कोट लगाएं. इसे लगभग 5 मिनट तक सूखने दें. इसके बाद दूसरा टॉप कोट लगाएं.

Image credit: iStock

नेल पेंट लगाते समय ब्रश में अधिक पेंट लगाने से बचें. इससे नेल्‍स पर पेंट का कोट कटा हुआ नजर आता है.

Image credit: iStock

हाइड्रेट और सेफ रखने के लिए नेल्‍स पर बेस कोट लगाएं. अब इसे अच्‍छी तरह से सूखने दें. फिर टॉप कोट लगाएं.

Video credit: iStock

अब आईलाइनर ब्रश को रिमूवर में डिप करके नेल्‍स के आसपास लगा एक्‍स्‍ट्रा पेंट हटाएं.

Image credit: iStock

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍