Image credit: iStock

इन टिप्स से घर पर ही पाएं स्मूथ फीट

Image credit: iStock

Image credit : Getty

पैरों को करें एक्फॉलिएट

स्क्रब से पैरों की सुंदरता को बरकरार रखा जा सकता है. हफ्ते में एक बार पैरों की स्क्रब ज़रूर करें. इससे डेड स्किन आसानी से निकल जाती है.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

मॉइस्चराइज़र लगाएं

पैरों को धोने के बाद इन पर क्रीम लगाना न भूलें. क्रीम से इन्हें लंबे समय तक मॉइस्चराइज रखा जा सकता है.

Image credit: Getty

Image credit : Getty

नाखूनों को काटना

पैरों की केयर में नाखूनों का काटना भी शामिल है. नाखूनों को काटने के बाद उन पर नेल पेंट ज़रूर लगाएं.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

पैरों के लिए पैक्स

आपको बता दें कि पैरों के लिए भी पैक बनाए जाते हैं. इनसे पैरों की डेड स्किन को खत्म कर इन्हें स्मूथ बनाया जा सकता है.

Video credit: Getty

Image credit : Getty

प्यूमिक स्टोन

नहाने के दौरान कुछ समय पैरों के लिए भी निकालें. पैरों की प्यूमिक स्टोन से सफाई आपके लिए एक बेस्ट टिप साबित होगी.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

पपीता पेस्ट

पैरों के लिए पपीते का पेस्ट बेस्ट ऑप्शन है. इसमें पानी, ग्लिसरीन, शहद और नींबू मिलाकर पैरों पर लगाएं.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

पेट्रोलियम जेली लगाएं

हाथों की तरह पैरों के लिए पेट्रोलियम जैली बेस्ट रिज़ल्ट देने में कारगर है. रात को सोते समय इसे लगाएं और मोजे पहन लें.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

पैरों की तेल मालिश

पैरों की तेल से मसाज करने से उन्हें सॉफ्ट और साफ रखा जा सकता है. इससे फटी एड़ियां तो दूर होंगी ही, साथ ही पोषण भी मिलेगा.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: iStock