Image credit: iStock

के लिए टिप्स

फेशियल वैक्सिंग

Image credit: iStock

एक्सफोलिएट 

फेशियल वैक्सिंग से पहले फेस को एक्सफोलिएट करें. क्लींजर से स्किन साफ करें. 

Video credit: Getty

स्क्रब 

क्लींजर के बाद चेहरे पर स्क्रब लगाएं. स्क्रब के अच्छी तरह से सूखने के बाद ही फेस को साफ करें. 

Image credit: iStock

फेस मसाज

वैक्सिंग करवाने से 2 या 3 दिन पहले फेस मसाज जरूर करवाएं, इससे आपकी स्किन वैक्सिंग के लिए प्रिपेयर हो जाएगी. 

Image credit: iStock

शेव 

सबसे अहम बात यह है कि वैक्सिंग से पहले हेयर को शेविंग या ब्लेड से रीमूव न करें, वरना वैक्सिंग में परेशानी होगी. 

Image credit: iStock

क्रीम 

वैक्सिंग होने के बाद चेहरे की क्रीम से मसाज करें. इससे आपकी स्किन सॉफ्ट हो जाएगी. 

Image credit: iStock

कूलिंग इफेक्ट 

वैक्सिंग के बाद अगर जलन महसूस हो तो कूलिंग इफेक्ट के लिए मुल्तानी मिट्टी या खीरे का पैक यूज करें. 

Image credit: iStock

पैच टेस्ट 

फेशियल वैक्स से पहले पैच टेस्ट करें. इससे फेस की स्किन पर बर्न होने की संभावना कम हो जाएगी. 

Image credit: iStock

 आइसिंग 

फेस वैक्स करवाने के बाद पोर्स बंद करने के लिए आइसिंग करें. फिर मॉइश्‍चराइजर लगाएं. 

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock

Click Here