Image credit : Getty
  लिपस्टिक लगाते समय न करें
ये गलतियां 
          होममेड चीनी स्क्रब या लिप स्क्रब का उपयोग कर होंठों की स्क्रबिंग करें, इससे लिपस्टिक लम्बे समय तक टिकी रहेगी.
  Image credit: Getty
  1. स्क्रब करें लिप्स 
          नियॉन टोन और लाइट शेड्स दिन में अच्छे लगते हैं, जबकि रात में शाइनी शेड ट्राई करें.
   2. सेलेक्शन करें ध्यान से
 Image credit: Getty
          होंठों को ड्राइनेस से बचाने के लिए इन पर लिप बाम लगाएं. आप चाहें तो ग्लिसरीन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
   3. न होने दें ड्राई
 Image credit: iStock
          लिप लाइनर को लिपस्टिक लुक का अहम हिस्सा बनाएं. इसका सेलेक्शन लिपस्टिक के कलर के अनुसार करें.
   4. लिप लाइनर
 Image credit: iStock
            लिप्स पर प्राइमर या फाउंडेशन की परत लगाने से लिप्स ड्राई नहीं होते और लिपस्टिक जल्दी हल्की भी नहीं होती.
   5. प्राइमर
 Video credit: Getty
          लिक्विड लिपस्टिक लगाते समय इसकी पेंसिल या ब्रश को ठीक से साफ करें. साथ ही इसके दो कोट लगाने से बचें.
   6. अप्लाई करें ध्यान से
 Image credit: iStock
          लिपस्टिक लगाने के बाद फिनिशिंग ज़रूर दें. इस पर टिश्यू और डस्ट सेटिंग पाउडर लगाएं. साथ ही दांतों से लिपस्टिक हटाना न भूलें.
   7. फिनिशिंग है ज़रूरी
 Image credit: iStock
          मैट लिपस्टिक का सेलेक्शन हमेशा अपनी स्किन टॉन के अनुसार करें. इन्हें आप हर ड्रेस के साथ ट्राई कर सकती हैं.
   8. मैट लिपस्टिक
 Image credit: Getty
          ब्यूटी की और ख़बरों के लिए क्लिक करें
  Image credit : Getty