Image credit : iStock
कॉस्मेटिक खरीदने से पहले ये बातें जान लें
Image credit : iStock
हर कोई चाहता है कि मेकअप पूरे दिन चले. खरीदारी करते समय ऐसे प्रोडक्ट तलाशें, जो लंबे समय तक चलने वाले हों.
Image credit : iStock
अगर आप आईलाइनर लगाने में कर्म्फटेबल नहीं हैं, तो पेंसिल आईलाइनर चुनें, ये भी आखों पर बेहद खूबसूरत लगते हैं.
Image credit : iStock
हमेशा नेलपॉलिश लगाने से बचें. नेलपॉलिश नेल्स की नेचुरल शाइन को कम करते हैं. ऐसे में बीच-बीच में नेल्स को बिना नेल पेंट के रखें.
Video credit : Getty
बिंदी लगाने से खुजली, इंफेक्शन और रेडनेस हो सकती है. ऐसे में हमेशा ब्रांडेड बिंदी ही खरीदें.
Image credit : iStock
किसी भी ब्यूटी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसकी सामग्री की जांच करना जरूरी है. इसमें मौजूद केमिकज, नेचुरल ऐलिमेंट देखें.
Image credit : iStock
आंखों और लिप कलर का मेकअप मेल खाता हुआ होना चाहिए. मेकअप का सामान चुनते समय ऐसे उत्पाद खोजें जो एक-दूसरे के पूरक हों.
Image credit : iStock
यह जांच करें, कि आपको किसी प्रोडक्ट से एलर्जी है या नहीं. इसके लिए आप काउंटर्स में मौजूद टेस्टर्स यूज कर सकते हैं.
Image credit : iStock
ऐसा फाउंडेशन खरीदें, जो आपकी त्वचा के रंग से मेल खाता हो और उसके अनुसार रंगों का चयन करें, ताकि आपका चेहरा मास्क जैसा न दिखे.
Image credit : iStock
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए क्लिक करें