Image credit : Getty
इन टिप्स से ग्लॉसी मेकअप होगा परफेक्ट
फेस पर मेकअप अप्लाई करने से पहले सीरम मास्क शीट को चेहरे पर ज़रूर लगाएं. इससे स्किन ग्लो करेगी.
सीरम मास्क शीट
Image credit: iStock
परफेक्ट बेस के लिए फेस पर प्राइमर लगाएं, ये आपके पोर्स को कम करेगा और स्किन को स्मूथ बनाएगा.
प्राइमर
Image credit: iStock
ग्लॉसी मेकअप के लिए लिक्विड फाउंडेशन लाइट लेयर फेस पर अप्लाई करें. ये फेस टोन के बराबर कर देगा.
लिक्विड फाउंडेशन
Image credit: iStock
नोज़ या अंडर आई को हाइलाइट करने के लिए क्रीमी हाइलाइटर का यूज़ करें. इससे आपको अच्छा ग्लॉसी मेकअप लुक मिलेगा.
क्रीमी हाइलाइटर
Image credit: Getty
नॉर्मल आईशैडो की बजाय आईलीड पर लाइट शिमरी आईशैडो लगाइए, इससे आपका मेकअप उभर कर सामने आएगा.
शिमरी आइशैडो
Video credit: Getty
ब्लश टिंट को सिर्फ चीक बोन्स पर अप्लाई करें. इसका हल्का टच आपकी लुक में चार चांद लगा देगा.
ब्लश टिंट
Image credit: iStock
लाइट कलर लिपस्टिक से हटके कोई डार्क कलर लिपस्टिक ट्राई करें, लिपस्टिक अगर क्रीमी या ग्लॉसी हो तो ज्यादा बेहतर रहेगा.
बोल्ड लिप कलर
Image credit: iStock
लॉन्ग आईलैशेज काफी अट्रैक्टिव होती है, अगर आप ग्लॉसी लुक चाहती हैं, तो इन्हें लगाना न भूलें. इससे आपका मेकअप जानदार लगेगा.
लॉन्ग लैशेज
Image credit: iStock
Image credit : Getty
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए