Image credit: iStock

इन नेचुरल स्क्रब्स से स्किन करेगी ग्लो

ओटमील स्क्रब में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्किन की गहराई से सफाई करते हैं. इसे हफ्ते में दो बार लगाएं. 

ओटमील स्क्रब

Image credit: iStock

मसूर की दाल को भिगो कर इसका पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को फेस पर लगाने के 10 मिनट बाद धो लीजिए. इससे स्किन ग्लो करने लगेगी. 

मसूर दाल स्क्रब

Image credit: iStock

बादाम को भिगो कर इसे पीस लें. फिर पेस्ट को पूरे चेहरे पर अच्छी तरह लगाकर कुछ देर बाद धो लें. आपको फौरन ही इसका असर दिखने लगेगा.

बादाम स्क्रब

Image credit: iStock

एलोवेरा स्किन में नमी बनाए रखता है. इसके जेल को चेहरे पर लगाकर मसाज करें. कुछ देर बाद चेहरा साफ कर लें. ये काफी असरदार है. 

एलोवेरा स्क्रब 

Image credit: iStock

कॉफी पाउडर में एलोवेरा जेल मिलाकर इसे चेहरे पर लगा लें. 10 मिनट बाद चेहरे को धो लें. इससे स्किन की गंदगी गहराई से साफ होती है. 

कॉफी स्क्रब

Image credit: iStock

चावल के आटे में पानी या दही मिलाकर चेहरे पर लगा लें. कुछ देर बाद चेहरे को धो लें. इससे स्किन ग्लो करेगी.

चावल के आटे का स्क्रब

Image credit: iStock

चीनी में नींबू मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 5-6 मिनट तक मसाज करने के बाद इसे धो लें. इससे निशान, डार्क सर्कल दूर होंगे. 

चीनी स्क्रब

Image credit: iStock

संतरे के छिलकों को सूखा कर पीस लें. कच्चा दूध मिलाकर इसका पेस्ट तैयार करें. इसे स्किन पर लगाएं और धो लें.

संतरे का स्क्रब

Video credit: Getty

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍