Image credit: iStock

फेस वैक्सिंग के लिए ये बातें हैं ज़रूरी

एक्सपर्ट से कराएं

Image credit: iStock

फेस वैक्सिंग को खुद करने की कोशिश न करें. इसे किसी ट्रेन्ड ब्यूटीशियन से ही कराएं, वरना स्किन पर रैशेज या लाल धब्बे आ सकते हैं.

बेस्ट वैक्स

Image credit: iStock

फेस वैक्सिंग के लिए बेस्ट वैक्स को ही चुनें. वैक्स अच्छी नहीं होगी, तो फेस बर्न हो सकता है. इसलिए सही वैक्स को ही प्राथमिकता दें.

वैक्सिंग लोशन

Image credit: iStock

वैक्स के बाद त्वचा पर वैक्सिंग लोशन लगाएं और जलन ज्यादा हो, तो एलोवेरा जेल लगाएं. इससे आपकी स्किन को राहत मिलेगी.

एक्सफोलिएशन

Image credit: iStock

वैक्सिंग से पहले एक्सफोलिएशन करना चाहिए. यह डैड सैल्स को निकालता है औऱ पोर्स को ओपन कर देता है, जो हेयर रिमूवल को आसान बनाता है.

मॉइश्चराइज़र

Image credit: iStock

मॉइश्चराइजर को हमेशा वैक्सिंग के बाद लगाना चाहिए. वैक्सिंग से पहले कभी मॉइश्चराइजर न लगाएं, क्योंकि इससे हेयर रिमूवल में परेशानी हो सकती है.

गर्म पानी से फेसवॉश

Video credit: Getty

वैक्सिंग से पहले हल्के गुनगुने पानी से फेसवॉश करने से पोर्स ओपन हो जाते हैं और हेयर रिमूवल आसान हो जाता है.

 मुल्तानी मिट्टी

Image credit: iStock

फेस वैक्सिंग के बाद कूलिंग इफैक्ट के लिए मुल्तानी मिट्टी और खीरे का पैक लगाएं. इससे आपका फेस ग्लो भी करेगा और आपको राहत भी मिलेगी.

बर्फ

Image credit: iStock

फेस वैक्सिंग से होने वाली जलन को दूर करने का सबसे आसान उपाय है बर्फ. आप आईस क्यूब को वैक्सिंग के बाद यूज़ कर सकती हैं.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock