Image credit: iStock 

जानें लोटस ऑयल के फायदे


Image credit: Getty

कमल का फूल दिखने में तो खूबसूरत होता ही है, लेकिन क्या आपको पता है, इसका ऑयल स्किन और बालों के लिए भी काफी अच्छा होता है. यहां जानें, इसके फायदे.


Image credit: iStock 

अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो हफ्ते में दो बार लोटस ऑयल से स्किन की मसाज करें.

Video credit: Getty

कमल का तेल स्किन को हाइड्रेट और गहराई से पोषण देने का काम करता है और सूजन को कम करता है.

Image credit: iStock 

अगर चेहरे पर झुर्रियां हो गई हैं, तो लोटस ऑयल से स्किन की मालिश करें.

Image credit: iStock 

लोटस ऑयल में विटामिन सी होता है, जो स्कैल्प को बेहतर और मज़बूत बनाने में मदद करता है.

Image credit: iStock 

अगर बाल झड़ रहे हैं, तो कमल के तेल से बालों की मालिश करें. इसमें मौजूद लोहा बालों को पोषण देता है.

Image credit: iStock 

बालों को घना और मज़बूत बनाना चाहते हैं, तो लोटस ऑयल को हफ्ते में कम से कम दो बार बालों में लगाएं.

Image credit: Pexels

कमल की पंखुड़ियों का पेस्ट बनाएं. इसे तेल में मिलाकर 30 मिनट तक चेहरे पर लगाएं. स्किन शाइन करने लगेगी.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: iStock