Instagram/@nikki_tamboli

लें मेकअप टिप्स

निक्की तंबोली से

Instagram/@nikki_tamboli

अगर आपको इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पहनना अच्छा लगता है तो निक्की का यह लुक ट्राई करें.ब्लश को गालों पर लिफ्ट करने के बजाए नीचे की तरफ लगाएं.

Instagram/@nikki_tamboli

अगर आप निक्की की तरह ब्लैक शिमरी साड़ी पहन रही है, तो पूरे लुक को शिमर बनाने के बजाए सिर्फ आंखों को ही शिमरी टच दें.

Instagram/@nikki_tamboli

आप भी निक्की की तरह किसी डार्क कलर के ऑउटफिट के साथ डार्क वाइब्रेंट मगर एलिगेंट मेकअप ट्राई करें. यह आपके लुक को स्टाइलिश टच देगा.

Instagram/@nikki_tamboli

अगर आप ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रही हैं, तो निक्की की तरह अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए अपना मेकअप लुक पिंकिश ही रखें.

Instagram/@nikki_tamboli

व्हाइट ऑउटफिट के साथ डार्क पिंक शैडो, पीच लिपस्टिक और पिंक ब्लश लगाएं. निक्की ने सॉफ्ट कर्ल्स किया है. आप भी यह लुक ट्राई कर सकते है.

Instagram/@nikki_tamboli

आकर्षक लुक के लिए आप जिस कलर की लिपस्टिक यूज़ कर रही है उसी कलर का ब्लश इस्तमाल करें. निक्की ने अपनी नाक को हाईलाइट भी किया है.

Instagram/@nikki_tamboli

आप भी निक्की की तरह हर लुक में अलग-अलग हेयरस्टाइल और मेकअप लुक्स ट्राई कर सकते हैं. साथ ही में निक्की की तरह मैट लिपस्टिक यूज़ भी कर सकते है.

Instagram/@nikki_tamboli

अगर आप किसी भी इवेंट या शाम के फंक्शन में जा रही है, तो निक्की का स्ट्रेट बाल, स्मोकी आई और पिंक लिपस्टिक वाला लुक आपके लिए बेस्ट रहेगा.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Instagram/@nikki_tamboli