Image credit: iStock


विंटर में ऐसे रखें बालों का ख्‍याल

तेल मालिश

मजबूत और घने बालों के लिए हल्के गर्म तेल से सिर की मालिश करें. ये बालों की त्वचा को पोषण देगा.

Image credit: iStock

दही-नींबू

दही में नींबू का रस मिलाकर सर्दियों में नेचुरल कंडीशनर के रूप में इस्तेमाल करें. यह स्कैल्प की ड्राईनेस को कम करता है.

Video credit: Getty

प्याज

प्याज के रस को बालों में लगाने से बालों में वॉल्यूम आता है और साथ ही बालों की उम्र लम्बी होती है.

Image credit: iStock

 पपीता 

पपीते को मैश कर उसमें दही मिलाकर मास्क तैयार करें. विंटर में इसे हफ्ते में 2-3 बार लगाएं.

Image credit: iStock

स्टीम

यह बालों को नमी देगा और रोम छिद्रों को खेलेगा. स्टीम बालों की ग्रोथ में मदद करती है और बालों को गिरना कम करती है.

Image credit: iStock

एलोवेरा

हफ्ते में 3-4 बार बालों में एलोवेरा जेल लगाएं. इससे बाल जल्दी लम्बे और घने होंगे.

Image credit: iStock

शहद

दूध और शहद दोनों ही आपके बालों की नमी बनाए रखते हैं. दूध में शहद मिलाकर लगाने से बालों का झड़ना कम हो जाता है.

Image credit: iStock

नारियल तेल

नारियल के तेल में मेथी के दाने मिलाकर स्कैल्प में लगाएं और नहाने से पहले धो लें. ये बालों को मजबूत बनाता है

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock

Click Here