Image Credit: Getty

ये सुपरफूड आपकी त्‍वचा को बनाएंगे ग्‍लोइंग 

हम जो खाते हैं, वैसी ही हमारी सेहत होती है. यह बात त्वचा के लिए भी सटीक है. अगर आपको चाहिए ग्‍लोइंग स्किन तो डाइट में शामिल करें ये सूपरफूड.

Image credit: Getty

इसका सफेद भाग प्रोटीन और एल्ब्यूमिन से भरपूर होता है, जिसमें स्किन टोनिंग गुण होते हैं, इसलिए ये त्‍वचा से दाग-धब्‍बों को दूर करता है.

अंडा

Video credit: Getty

यह पेट की समस्‍याओं को दूर कर खून की सफाई करता है. ज़ाहिर है, ऐसे में स्‍किन भी अच्‍छी रहेगी और मुंहासों से छुटकारा मिल जाएगा.

गाजर

Image credit; Getty

इसमें ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड होते हैं, जो स्किन को मुलायम और बेदाग बनाने में मदद करते हैं.

बादाम

Image credit: Getty

इसमें विटामिन-सी, विटामिन-ए और जिंक भरपूर मात्रा में होते हैं, जो मुंहासों को दूर करने में मददगार हैं.

कद्दू के बीज

Image credit ; Getty

इसमें त्वचा को जवां बनाए रखने वाले फ्लैवेनोल और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं. इसका एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण रूखी, सेंसिटिव त्वचा के लिए कारगर है.

डार्क चॉकलेट

Video credit:Getty

इसमें मोनोसैचुरेटड फैटी एसिड पाए जाते हैं, जो डैमेज स्किन सेल्‍स की मरम्‍मत कर त्‍वचा के ऊपरी भाग को मॉइश्‍चराइज़ करते हैं.

एवोकाडो

Image credit: Getty

अपने एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुणों के कारण हल्‍दी स्किन के लिए बहुत गुणकारी है. इसका सेवन करने से त्‍वचा फ्रेश और जवां लगती है.

हल्‍दी

Image credit :Getty

इसमें भरपूर व‍िटामिन-के पाया जाता है, जो रक्‍त प्रवाह के लिए ज़रूरी है. इसमें मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट स्किन टोन को बेहतर बनाते हैं.

पालक

Image credit:Getty

Image credit: Getty

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

क्लिक करें