Image credit: iStock

Summer Skin care: न स्किन होगी चिपचिप, न होगी टैनिंग, बस अपना लें ये टिप्‍स

समर में दिन में कम से कम 2-3 बार फेसवॉश यूज करें. इससे स्किन क्‍लीन होगी और इस पर जमा एक्‍स्‍ट्रा ऑयल भी कम होने लगेगा.

फेसवॉश 

Image credit: iStock

धूप के सम्‍पर्क में आने पर अकसर स्किन ड्राई हो सकती है, इसलिए सनस्क्रीन यूज ज़रूर करें. ये सन टैनिंग से भी बचाएगा. 

सनस्क्रीन 

Image credit: iStock

गर्मी में स्किन को डीप नरिश करने के लिए स्किन को एक्सफ़ोलिएट करना बहुत जरूरी है. इससे स्किन ग्लो करने लगेगी.

एक्सफ़ोलिएट 

Image credit: iStock

समर में लगभग हर किसी को पसीना आता है, ऐसे में हैवी मेकअप करने से बचें. ये आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है.

हैवी मेकअप

Image credit: iStock

मॉइस्चराइज़ेशन स्किन को नमी देता है. लेकिन गर्मियों में चिपचिपी मॉइस्चराइज़र के बजाए ड्राई मॉइस्चराइज़र लोशन यूज़ करें.

मॉइस्चराइज़र 

Image credit: iStock

टोनर लगाना गर्मियों में बेहद जरूरी है. यह ओपन पोर्स कम करता है, और स्किन को दिनभर फ्रेश रखता है.

टोनर 

Image credit: iStock

फेस मिस्ट टैनिंग और सूजन को दूर करता है. इसके अलावा यह स्किन को नरीश भी रखता है, इसलिए घर से बाहर निकलने से पहले इसे लगना न भूलें.

फेस मिस्ट

Image credit: iStock

Image credit: iStock

ब्लैकहेड्स के लिए देसी नुस्‍खे