समर सीजन: मेंस स्किनकेयर टिप्स

Image credit: iStock

सनस्क्रीन

ऐसी सनस्क्रीन का यूज करें, जो आपकी स्कीन टाइप को सूट करता हो. ये सनबर्न से आपकी स्किन की रक्षा करेगी.

Image credit: iStock

क्लींजिंग

क्लींजिंग स्किनकेयर रूटीन का सबसे अहम हिस्सा है. ये स्किन पर जमी डस्ट को दूर करने में मदद करता है.

Image credit: iStock

सीरम

फेस सीरम के इस्तेमाल से डार्क सर्कल और फाइन लाइंस की समस्या कम होती है.

Image credit: iStock

फेशियल

पुरुषों को नियमित रूप से फेशियल अवश्य कराना चाहिए. ये आपके चेहरे में निखार लाने में मदद करेगा.

Image credit: iStock

फेसवॉश

रात को सोने से पहले फेसवॉश से चेहरे को जरूर धोएं. ऐसा करने से स्किन के पोर्स बंद नहीं होंगे और गंदगी भी साफ होगी.

Image credit: iStock

स्क्रब

डेड सेल्स को रिमूव करने के लिए स्क्रब का यूज करें. इससे आपको स्किन पर ग्लो नज़र आएगा.

Image credit: iStock

टोनर

अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो टोनर का इस्तेमाल जरूर करें. टोनर पीएच लेवल को भी बैलेंस रखता है.

Image credit: iStock

मॉइश्चराइजर

गर्मियों के मौसम में स्किन ड्राई और डल हो जाती है, इसलिए मॉइश्चराइजर का यूज करना ना भूलें.

Video credit: Getty

ब्‍यूटी की और खबरों के लिए‍ 

Image credit: iStock