Image credit: iStock
ऐसी सनस्क्रीन का यूज करें, जो आपकी स्कीन टाइप को सूट करता हो. ये सनबर्न से आपकी स्किन की रक्षा करेगी.
क्लींजिंग स्किनकेयर रूटीन का सबसे अहम हिस्सा है. ये स्किन पर जमी डस्ट को दूर करने में मदद करता है.
फेस सीरम के इस्तेमाल से डार्क सर्कल और फाइन लाइंस की समस्या कम होती है.
Image credit: iStock
पुरुषों को नियमित रूप से फेशियल अवश्य कराना चाहिए. ये आपके चेहरे में निखार लाने में मदद करेगा.
Image credit: iStock
रात को सोने से पहले फेसवॉश से चेहरे को जरूर धोएं. ऐसा करने से स्किन के पोर्स बंद नहीं होंगे और गंदगी भी साफ होगी.
डेड सेल्स को रिमूव करने के लिए स्क्रब का यूज करें. इससे आपको स्किन पर ग्लो नज़र आएगा.
Image credit: iStock
अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो टोनर का इस्तेमाल जरूर करें. टोनर पीएच लेवल को भी बैलेंस रखता है.
Image credit: iStock
गर्मियों के मौसम में स्किन ड्राई और डल हो जाती है, इसलिए मॉइश्चराइजर का यूज करना ना भूलें.
Video credit: Getty