Image credit: Getty

Summer nail care tips: गर्मियों में खराब दिखते हैं नाखून? ऐसे रखें इनका ख्‍याल

Image credit: iStock

नेल्‍स को भी हाइड्रेशन की जरूरत होती है. इसलिए हैंड क्रीम से इनकी मालिश जरूर करें. आप चाहें तो नारियल का तेल भी यूज कर सकते हैं.

Image credit: iStock

अगर आप धूप में जा रहे हैं तो ग्‍लब्‍स जरूर पहनें. ये न केवल आपकी स्किन को टैन होने से बचाएंगे, बल्कि इन्‍हें सेफ भी रखेंगे.

Image credit: iStock

अगर नेल पेंट लगा रही हैं तो पहले बेस कोट लगाएं. इसके बाद ही नेल्‍स पर टॉप कोट अप्‍लाई करें.

Image credit: iStock

समर में इंफेक्‍शन से बचने के लिए अपने नेल्‍स को समय-समय पर ट्रीम करती रहें. 

Image credit: iStock

पानी सेहत के लिए ही नहीं नेल्‍स के लिए भी रामबाण है. इससे नेल्‍स को मजबूती मिलती है.

Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें, स्किन होगी क्लीन मिलेगा इंस्टेंट ग्लो

Image credit: iStock