Instagram/@ananyapanday

बीच लुक टिप्स

एक्ट्रेसेस से लें समर

Instagram/@egupta

अगर आपको समर सीजन में बीच पर जाना हो तो आप ईशा गुप्ता की तरह लाइट मेकअप ट्राई कर सकती हैं.

Instagram/@katrinakaif

मिनिमल मेकअप और पिंक लिप्स में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इसे तो ट्राई करना बनता है.

Instagram/@urvashirautela

एक्ट्रेस ने ब्रॉन्ज लिपस्टिक के साथ आईज को हाईलाइट किया. सनग्लासेस ने उनके लुक में ग्लैम टच ऐड किया है.

Instagram/@imouniroy

एक्ट्रेस ने नोज और चिक्स को हाईलाइट किया है. ओपन ट्रेसेस के साथ उन्होंने अपने लुक को कम्पलीट किया.

Instagram/@kiaraaliaadvani

पिंकिश मेकअप के साथ पानी में भीगे हुए बालों में एक्ट्रेस बेहद स्टनिंग लग रही हैं. बीच पार्टी के लिए ये लुक बेस्ट है.

Instagram/@nehasharmaofficial

समर सीजन में आप भी एक्ट्रेस नेहा शर्मा की तरह रोज़ी मेकअप ट्राई कर सकती हैं.

Instagram/@janhvikapoor

ग्लॉसी लिप्स के साथ डार्क मेकअप का ये कॉम्बिनेशन शानदार लग रहा है. इवनिंग बीच पार्टी के लिए ये मेकअप लुक आप ट्राई कर सकती हैं.

Instagram/@aslisona

ग्लोइंग मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने अपनी आईज को स्मोकी टच दिया है.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Instagram/@ananyapanday

Click Here