Image Credit: Getty

खूबसूरत निखार के लिए चीनी


चेहरे से डेड स्किन हटाने के लिए चीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं. चीनी में नींबू का रस और जैतून का तेल मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाएं.

Image credit: Getty


चेहरे पर ग्लो लाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए चीनी में कॉफी पॉवडर मिलाकर चेहरे पर लगाएं.

Image credit: Getty


स्ट्रेच मार्क्स हटाने में ये काफी कारगर है. चीनी में शहद, कॉफी और बादाम का तेल मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे स्ट्रेच मार्क्स पर अप्लाई करें.

Video credit: Getty


चीनी से वैक्स भी बनाया जा सकता है. इसके लिए चीनी में नींबू का रस मिलाकर गर्म करें और इसे ठंडा होने के बाद वैक्स की तरह इस्तेमाल करें.

Image credit: Getty


होंठों की खूबसूरती बढ़ाने में चीनी बहुत फायदेमंद है. पिसी हुई चीनी में नारियल तेल और नींबू का रस मिलाकर होंठों पर स्क्रब करें.

Image credit: Getty


चेहरे की गंदगी साफ करने के लिए चीनी का इस्तेमाल करें. 2 बड़े चम्मच चीनी में हल्का गर्म नारियल तेल मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाएं.

Image credit: Getty


चीनी स्किन टैन की समस्या दूर करता है. चीनी को शहद में मिलाकर लगाने से टैनिंग की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.

Image credit: Getty


एंटी-एजिंग की समस्या दूर करने में भी ये फायदेमंद है. शक्कर में नींबू का रस मिलाकर लगाने से झुर्रियां कम हो जाती हैं.

Image credit: Getty

और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: Getty