Image credit: iStock

 स्किन

से चमकेगी

बॉडी पॉलिशिंग

Image credit: iStock

स्टेप-1

सबसे पहले अपनी बॉडी पर हल्के हाथों से किसी भी तरह का ऑयल मसाज करें और गुनगुने पानी से नहा लें. एसेंशियल तेल सबसे बेहतर रहेगा.

Image credit: iStock

स्टेप-2

पूरे शरीर में स्क्रब लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. आप बेसन, कॉफी या हल्दी का स्क्रब भी यूज़ कर सकती हैं.

Image credit: iStock

स्टेप-3

हाथों को गीला करें और स्क्रब से बॉडी पर मसाज करें और दोबारा आप पूरी बॉडी को पानी से साफ करें.

Video credit: Getty

स्टेप-4

मुल्तानी मिट्टी, नीम या हल्दी का पैक बॉडी पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें. रेडीमेड फेस पैक भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Image credit: iStock

स्टेप-5

अब इस पैक को साफ़ करें और किसी भी ऑयल से अपनी बॉडी की मसाज करें. एसेंशियल तेल सबसे बेहतर रहेगा

Image credit: iStock

स्टेप-6

अब आप स्क्रब और ऑयल मिक्स कर गर्दन घुटने, एड़ी और एल्बो पर हल्के हाथों से रगड़ें. यह कालापन हटाने में मदद करेगा.

Image credit: iStock

स्टेप-7

अगर आपके घर में स्टीम लेने की सुविधा है, तो आप स्टीम भी लें. यह आपकी बॉडी पर जमा डेड सेल्स को हटाने में काम आएगा.

Image credit: iStock

स्टेप-8

नहाते समय गुनगुने पानी में गुलाब जल और थोड़ा-सा रॉक सॉल्ट जरूर ऐड करें. यह रॉक सॉल्ट बॉडी को रिलैक्स करेगा और गुलाब जल निखारेगा.

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍