Image credit: iStock

फेस मिस्ट से मिलेगी स्किन को नमी


Image credit: iStock

गर्मियों में स्किन ड्राई हो जाती है. फेस मिस्ट आपकी स्किन को मॉइस्चराइज भी रखता है.


Image credit: iStock

फेस मिस्ट आपके मुहांसों की भी छुट्टी करने में भी मदद करती है. इससे एक्ने के निशान भी गायब होते है.


Image credit: iStock

बाज़ार से फेस मिस्ट खरीदने के बजाए नेचुरल प्रॉडक्ट वाले फेस मिस्ट भी इस्तेमाल कर सकते है.


Image credit: iStock

मेकअप करने से पहले फेस मिस्ट का इस्तेमाल आपको एक नेचुरल ग्लो देने में मदद करता है.


Image credit: iStock

अगर आप फेस मिस्ट का बेहतर रिजल्ट चाहती हैं तो रात को सोने से पहले इसका यूज़ करें.


Image credit: iStock

आप एलोवेरा और नीम जैसे एंटी-बैक्टीरियल फेस मिस्ट का यूज़ ककर सकते हैं, ये आपकी स्किन को हील भी करते हैं.


Video credit: Getty

अगर आपकी स्किन भी डिहाइड्रेशन का शिकार हो रही है तो आपको फेस मिस्ट जरूर ट्राई करना चाहिए.


Image credit: iStock

सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने से पहले फेस मिस्ट आपके चेहरे को अंदरूनी ताज़गी देगा.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock