Image credit: iStock
स्किन केयर: घर पर बनाएं फेस वॉश
मुल्तानी मिट्टी फेस वॉश
Image credit: iStock
पिंपल रिमूव करने के लिए मुल्तानी मिट्टी में नींबू, गुलाब जल मिलाएं और इसे एक बॉक्स में रख लें. ये एक्स्ट्रा ऑयल को खत्म करेगा.
एलोवेरा फेश वॉश
Image credit: iStock
ग्लोइंग स्किन के लिए एलोवेरा जेल में गुलाब जल मिलाएं. इस पेस्ट को दिन में एक बार फेस पर लगाएं और फिर पानी से धो लें.
संतरे के छिलके का फेस वॉश
Image credit: iStock
संतरे के छिलके के पाउडर में शहद, नींबू और गुलाब जल मिलाएं. इस पेस्ट को दिन में एक चेहरे पर लगाएं और फिर पानी से धो लें.
शहद फेस वॉश
Video credit: Getty
शहद का फेस वॉश बनाने के लिए नारियल तेल की मदद लें. इसमें लैवेंडर ऑयल भी मिलाएं. अब फेस वॉश की तरह यूज करें.
टमाटर फेस वॉश
Image credit: iStock
स्किन क्लीनिंग के लिए टमाटर के रस में दूध और नींबू मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे फेस वॉश की तरह चेहरे पर लगाएं.
दही-बेसन फेस वॉश
Image credit: iStock
दही और बेसन में नींबू का रस मिलाएं. इस मिश्रण को 5 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें.
अनानास फेस वॉश
Image credit: iStock
ऑयली स्किन के लिए अनानास को मैश करने के बाद इसमें थोड़ा लेमन वाटर मिलाएं और चेहरे पर 5 मिनट तक लगा रहने दें फिर धो लें.
स्ट्रॉबेरी फेस वॉश
Image credit: iStock
स्ट्रॉबेरी को मैश करने के बाद इसमें ओट्स मिलाएं. ओट्स स्क्रब का काम करेगा.
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए
Image credit: iStock
Click Here