Image credit: Geety
गर्मियों में ऐसे करें स्किन की देखभाल
आपकी स्किन ड्राई है, तो बिना फोमिंग वाले क्लींजर उपयोग कर सकते है, ये स्किन को तरोताज़ा करने में मदद करेगा.
Image credit: Geety
1.
गर्मियों में स्किन की केयर के लिए सनस्क्रीन को हमेशा चेहरे, गर्दन, हाथ, पैरों पर लगाएं, इससे आपकी स्किन टैन नहीं होगी.
2.
Image credit: Geety
गर्मियों में एंटीऑक्सीडेंट सीरम बहुत ज़रूरी है, ये आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है और स्किन को डैमेज होने से बचाता है.
3.
Image credit: iStock
हाइड्रेटिंग मास्क को गर्मियों में हफ्ते में दो बार चेहरे पर लगाएं, ये स्किन का ऑयल, ड्राईनेस और पिपंल को दूर करते है.
4.
Image credit: Geety
गर्मियों में आपको मेकअप करने से बचना चाहिए, ये आपकी स्किन को हाइड्रेड होने से रोकता है, जिससे स्किन को नुकसान पहुंचता है.
5.
Image credit: Geety
गर्मियों में अपनी स्किन को फ्रेश रखने के लिए एक अच्छे टोनर का इस्तेमाल ज़रूर करें, इससे आपकी स्किन में ताज़गी रहेगी.
6.
Image credit: Geety
गर्मियों में त्वचा की देखभाल के लिए हल्के और बिना चिकनाई वाले मॉइस्चराइजर को इस्तेमामल में लाना चाहिए.
7.
Video credit: Getty
आखों के आसपास के लिए ऐसा जेल लें, जिसमें ह्यलुरॉनिक एसिड, खीरा या शहद हो. ये आई एरिया को हाइड्रेट रखता है.
8.
Image credit: Geety
और ख़बरों के लिए क्लिक करें
Image credit: Geety