Image credit : Getty
सर्दियों में स्किन पर न लगाएं ये चीज़ें
सूखी त्वचा वाले लोगों को इसका उपयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह आपकी त्वचा को शुष्क और बेजान बना देगा.
Image credit: iStock
1. चावल का आटा
नींबू में एसिड होता है. अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो यह स्किन पर जलन और चकत्ते दे सकता है.
2. नींबू
Image credit: iStock
सर्दियों में खीरे त्वचा से तेल निकाल सकते हैं और इसे सूखा और परतदार छोड़ सकते हैं. इसलिए त्वचा पर खीरे का उपयोग न करें.
3. खीरा
Image credit: iStock
स्टार्च से भरपूर आलू त्वचा को शुष्क बना देता है, जिससे स्किन की शाइन खत्म होने लगती है. इसलिए सर्दियों में इसे चेहरे पर न लगाएं.
4. आलू
Image credit: iStock
टमाटर अम्लीय है. यह स्किन को ड्राई बनाता है, इसलिए सर्दियों में इसे डायरेक्ट स्किन पर न लगाएं.
5. टमाटर
Image credit: iStock
सिरका स्किन पर लगाने से स्किन का ऑयल बाहर आने लगता है, जिससे स्किन ड्राई लगने लगती है.
6. सिरका
Video credit: Getty
बेसन स्किन को ड्राई करता है. अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसमें क्रीम, दूध और दही मिला लें.
7. बेसन का आटा
Image credit: iStock
यह स्किन को डीहाइड्रेट कर सकती है. इससे आपकी आंखों के आसपास काले घेरे हो सकते हैं.
8. कॉफी
Image credit: iStock
और ख़बरों के लिए क्लिक करें
Image credit : Getty