स्किन और बालों की केयर में हाइड्रेट रहना बेहद ज़रूरी है. सेरामाइड, एकूआ और ग्लिसरीन से स्किन को हाइड्रेट रख सकते हैं. बालों में ऑयल लगाकर रखें.
Image credit: Getty
सनबर्न, पिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट्स से बचने के लिए सनस्क्रीन फॉर्मूला चूज़ करें. ऑयली स्किन है, तो जेल फॉर्मूला और अगर ड्राई है, तो क्रीमी फॉर्मूला अपनाएं.
Image credit: Getty
लाइटवेट और वाटरप्रूफ मेकअप यूज़ करें. लिक्विड फाउंडेशन को ब्यूटी किट से हटाएं और लाइटवेट बीबी क्रीम को किट का हिस्सा बनाएं.
Video credit: Getty
हीट प्रोडक्ट्स से बालों में मौजूद नेचुरल ऑयल खत्म होने लगता है और वे ड्राई हो जाते हैं, इसलिए गर्मियों में इन टूल्स के इस्तेमाल से बचें.
Image credit: iStock
स्किन से गंदगी हटाने के लिए स्किन टोन के हिसाब से क्लीन्ज़र चुनें और टोनर का इस्तेमाल करें. इतना ही नहीं, स्किन को मॉइश्चराइज़ करना भी न भूलें.
Image credit: Getty
साइड इफेक्ट से बचने के लिए नेचुरल प्रोडक्ट का चुनाव करें. स्किन केयर में रोज़ वॉटर, हल्दी, एलोवेरा इस्तेमाल कर सकते हैं.
Image credit: Getty
गर्मियों में पसीने की समस्या के चलते हेवी मेकअप अप्लाई करने से बचें, क्योंकि इससे त्वचा के पोर बंद हो जाते हैं और पसीना तेज़ी से आने लगता है.
Image credit: Getty
धूप बालों को नुकसान पहुंचाती है. गर्म और नम स्थिति के कारण स्कैल्प पर पसीना आ सकता है, इसलिए हफ्ते में कम से कम एक बार हेयर मास्क यूज़ करें.