Image Credit: Getty

गर्मी ने कर दिया है
चेहरे का बुरा हाल
इन टिप्स से दिखें कमाल

बदलते मौसम में स्किन की ज़रूरतें भी बदल जाती हैं. खासकर गर्मियों के मौसम में इसे नरम, सुरक्षित और चमकदार बनाना बड़ी चुनौती है.

Image credit: Getty

त्वचा को दिन भर हाइड्रेट रखने के लिए 10-12 गिलास पानी पीएं और फलों का सेवन करें. इससे त्‍वचा फूलों की तरह तरोताज़ा हो जाएगी.

Video credit: Getty

दिन में दो बार चेहरा साफ करें. ज़िद्दी गंदगी को दूर करने के लिए हफ्ते में दो से तीन बार त्वचा को स्क्रब करें.

Image credit: Getty

जब भी बाहर जाएं, सनस्क्रीन ज़रूर लगाएं. सनस्क्रीन सूरज की अल्ट्रावायलेट (यूवी) किरणों के दुष्प्रभाव से आपकी देखभाल करता है.

Image credit: Getty

भारी मेकअप से दूर रहें. गर्मी में मेकअप प्रोडक्ट पसीने के साथ मिलकर स्किन में जाकर पोर बंद कर देते हैं और त्‍वचा बेजान हो जाती है.

Image credit: Getty

चेहरे को तरोताज़ा बनाए रखने के लिए उस पर टमाटर और लेमन जूस लगाएं.

Image credit: Getty

दूध, शहद और दलिया जैसी सामग्री का उपयोग कर त्वचा को चमकदार और चिकना बनाया जा सकता है.

Image credit: Getty

रात को सोने से पहले त्वचा की सफाई, टोनिंग और मॉइश्चराइज़ करें.

Image credit: Getty

गर्मियों में पसीने की वजह से एक्‍सरसाइज़ करना बंद न करें. त्‍वचा को स्‍वस्‍थ बनाए रखने के लिए एक्‍सरसाइज़ करना बेहद ज़रूरी है.

Video credit: Getty

Image credit: Getty 

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

क्लिक करें