Image credit: iStock
आईलैशेज़ एक्सटेंशन की वजह से आंखों और आंखों के आसपास वाले एरिया में रेडनेस हो सकती है.
Image credit: iStock
आईलैशेज़ एक्सटेंशन के बाद आंखों में लगातार जलन या खुजली हो सकती है. यह ग्लू या खराब गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट की वजह से होता है.
Image credit: iStock
आंखें हमारे शरीर का सबसे ज़्यादा सेंसिटिव पार्ट होती हैं. इसलिए आईलैशेज़ एक्सटेंशन की वजह से आंखों में गंभीर इंफेक्शन भी हो सकता है.
Image credit: iStock
आईलैशेज़ एक्सटेंशन के बाद इनकी देखभाल की जानी चाहिए, ताकि पलकों को उचित आकार में रखा जा सके.
Image credit: Getty
आईलैशेज़ एक्सटेंशन का असर नेचुरल पलकों पर भी पड़ता है. जिसकी वजह से आपकी नेचुरल पलकें टूट सकती हैं.
Image credit: iStock
सोते समय या चेहरा धोते समय आईलैशेज़ एक्सटेंशन का खासा ध्यान रखें. ताकि आंखों पर किसी तरह का इंफेक्शन न हो.
Image credit: iStock
आईलैशेज़ एक्सटेंशन की वजह से अगर खुजली या जलन होती है तो बिना देरी के इसे विशेषज्ञ से हटवा लें, क्योंकि आप इसे खुद नहीं निकाल सकते.
Image credit: iStock
आईलैशेज एक्सटेंशन से भले ही आंखें खूबसूरत दिखती हैं, लेकिन इसके कारण आप कभी-कभी अनकंफर्टेबल महसूस कर सकती हैं.
Video credit: Getty