Instagram/@shehnaazgill

शहनाज़ गिल के अमेज़िंग हेयर स्टाइल

Instagram/@shehnaazgill

शहनाज़ का हेयर स्टाइल यहां गज़ब का है. उन्होंने अपने बालों को कर्ली किया हुआ है. उन पर ये हेयर स्टाइल काफी यूनिक लग रहा है. 

Instagram/@shehnaazgill

मेसी हाई बन शहनाज़ के इस लुक पर जच रहा है. आप भी शहनाज़ की तरह हाई बन बनाकर सुंदर दिख सकती हैं. 

Instagram/@shehnaazgill

यूनिक दिखना चाहती हैं तो शहनाज़ की तरह मल्टी ब्रेडेड पोनीटेल हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं. ये काफी स्टाइलिश है. 

Instagram/@shehnaazgill

बॉब हेयर कट के साथ शहनाज़ ने बालों को स्ट्रेट रखने के बजाय बालों को हल्का मेसी टच दिया है.

Instagram/@shehnaazgill

डेली आउटिंग के लिए आप शहनाज़ का ये हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं. ये काफी सिंपल हेयर स्टाइल है. 

Instagram/@shehnaazgill

लोअर बन आपके लुक को क्लासी टच देता है. शहनाज़ की तरह लोअर बन बनाकर आप भी क्लासी दिख सकती हैं.

Instagram/@shehnaazgill

आप शहनाज़ के इस हेयरस्टाइल को ट्राई कर सकती हैं. यहां उन्होंने बालों को सेंटर पार्ट से डिवाइड कर उन्हें स्ट्रेट रखा है. 

Instagram/@shehnaazgill

हाई पोनीटेल हेयर स्टाइल को आप कॉलेज जाने के लिए ट्राई कर सकती हैं. ये स्टाइल आप पर काफी अट्रैक्टिव और कूल लगेगा. 

ब्‍यूटी की और खबरों के लिए‍ 

Instagram/@shehnaazgill