शिया एक अफ्रीकी पेड़ है, जिसके बीजों में फैट युक्त तेल होता है. बटर निकालने के लिए सबसे पहले इसके बीजों को तोड़ा जाता है, और फिर उबालकर फैट निकाला जाता है, जिसे शिया बटर कहते हैं.
Image credit: Getty
हर स्किन टाइप के लिए है अच्छा
शिया बटर प्राकृतिक है, जो हर स्किन टाइप के लिए बेस्ट है. इसी वजह से हर तरह की स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने में मदद करता है.
Video credit: Getty
प्राकृतिक मॉइश्चराइज़र
शिया बटर स्किन के लिए बेहतरीन मॉइश्चराइज़र का काम करता है. यह मॉइश्चर को स्किन में ही लॉक करता है, जिससे नमी बरकरार रहती है और स्किन ड्राई नहीं होती.
Image credit: Getty
स्किन ग्लो को बढ़ाता है
स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए शिया बटर गुणकारी है. इससे आपकी स्किन को नेचुरल पोषण मिलता है, जिससे स्किन ग्लोइंग और सुन्दर बनती है.
स्ट्रेच मार्क्स भी दूर करे
अनेक कारणों से शरीर में स्ट्रेच मार्क्स हो जाते हैं, जिन्हें दूर करना मुश्किल होता है. शिया बटर रोज़ लगाने से स्ट्रेच मार्क्स बहुत हल्के हो जाते हैं.
Video credit: Getty
Image credit: Getty
विंटर में करें स्किन केयर
सर्दियों में त्वचा का ख़ास ख्याल रखना पड़ता है. इस मौसम में त्वचा को रूखेपन से बचाने के लिए शिया बटर यूज़ कर सकते हैं. इससे आपकी रूखी त्वचा बेहतर बनेगी और स्किन ग्लो भी बढ़ेगा.
Image credit: Getty
होंठों की देखभाल
यदि आप भी फटे और सूखे होंठों से परेशान हैं, तो शिया बटर लगाएं. निरंतर इस्तेमाल से आपके होंठों को अतिरिक्त नमी और पोषक तत्व मिलते हैं और होंठ मुलायम बनते हैं.
Image credit: Getty
सोरायसिस से आराम
शिया बटर में स्टीयरिक एसिड, लिनोलिक एसिड और कैटेचिन नाम के एन्टी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. इसके इस्तेमाल से एक्ज़ीमा और सोरायसिस जैसी स्किन संबंधी परेशानियां दूर रहती हैं.
Image credit: Getty
जलन को कम करें
अगर शरीर पर कहीं जलने का घाव हो जाए, तो सबसे पहले शिया बटर का इस्तेमाल करें. इसके ठंडे गुणों के कारण यह जलन कम करने में मदद करता है.
Image credit: Getty
रिंकल्स को करे दूर
आपको बता दें कि शिया बटर में विटामिन सी पर्याप्त मात्रा में होता है. इससे आपकी त्वचा को यंग लुक मिलता है और रिंकल्स, फाइन लाइन्स भी आसानी से चले जाते हैं.