Image credit: iStock

गर्मियों में नहीं होगा स्कैल्प ड्राई

नीम का तेल या नीम के पत्तों का पेस्ट आप स्कैल्प पर लगा सकती हैं. जो आपके स्कैल्प पर मौजूद बैक्टीरिया को भी खत्म करेगा.

Image credit: iStock


अगर आप हेयर को कलर और स्कैल्प को नरिश करना चाहती हैं, तो बाज़ार से लाए गए हेयर कलर की जगह मेहंदी लगाएं.

Image credit: iStock


हफ्ते में लगातार शैम्पू करने के बजाए आप 7 दिनों में 2 बार ही हेयर वॉश करें. यह आपके को स्कैल्प को ड्राई होने से बचाएगा.

Video credit: Getty


ऑइलिंग करने से आपके बालों को गर्मियों में भी पोषण मिलेगा जो आपके स्कैल्प में नमी बनाए रखेगा.

Image credit: iStock


अगर आप ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल करती हैं तो इसका यूज़ समर में न ही करें. यह आपके बालों को रुखा बनाता है.

Image credit: iStock


बादाम का तेल भी स्कैल्प को नमी देने में मदद करता है. यह स्कैल्प के पीएच बैलेंस को भी बनाए रखता है.

Image credit: iStock


एलोवेरा जेल आप हेयर वॉश से पहले भी और बाद में भी इस्तेमाल कर सकती है. यह स्कैल्प और बालों दोनों के लिए अच्छा है.

Image credit: iStock


दही में मौजूद विटामिन-सी से आपके स्कैल्प को पर्याप्त नमी और ठंडक दोनों मिलेगा. आप इसे भी हेयर मास्क की तरह अप्लाई कर सकती हैं.

Image credit: iStock


ब्‍यूटी की और ख़बरों
के लिए‍

Image credit: iStock

Click Here