Image credit: Pexels

सर्दियों में फेस की ड्राईनेस को चुटकी में दूर करेंगे ये टिप्‍स



नहाने के बाद स्किन पर चावल के आटे या खीरे का टोनर लगाएं. यह स्किन पर बची गंदगी हटाने में मदद करता है.

Image credit: iStock

टोनर 

स्किन प्रोब्‍लम के अनुसार सीरम चुनें. एक्ने, ऑयली, ड्राई या सेंसिटिव स्किन के लिए खासतौर से आने वाले सीरम का इस्तेमाल करें.

Image credit: iStock

सीरम

स्किन पर नमी बनाए रखने के लिए मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें. ड्राई स्किन पर क्रीमी और ऑयली स्किन पर जैल बेस्ड मॉइश्चराइजर लगाएं.

Image credit: iStock

मॉइश्चराइजर 

धूप या कमरे की लाइट से बचाव के लिए स्किन पर सनस्क्रीन लगाएं. गर्दन पर सनस्क्रीन लगाना न भूलें.

Image credit: iStock

सनस्क्रीन

सर्दियों में स्किन को ड्राई होने से बचाने के लिए कोकोनट ऑयल लगाना फायदेमंद होता है. 

Image credit: iStock

नारियल तेल

नहाने के बाद कुछ देर के लिए दस्‍ताने पहन लें. इससे हाथों की नमी बनी रहेगी और ये ड्राई होने से बचेंगे.

Image credit: iStock

दस्ताने पहनें

कोको पाउडर में शहद और मक्के का आटा मिलाकर चेहरे पर लगाने से ड्राईनेस से छुटकारा मिलता है.

Video credit: Getty

चॉकलेट फेस पैक

अनानास के रस में शहद या जैतून का तेल मिलाकर लगाने से स्किन ड्राई नहीं होती.

Image credit: iStock

अनानास 

ब्‍यूटी की और ख़बरों
के लिए‍

Image credit: Pexels

Click Here