Image credit: iStock

घरेलू तरीके से मेकअप करें रिमूव

कॉटन की मदद से कच्चे दूध को फेस पर लगाएं, इससे आपका मेअकप आसानी से रिमूव हो जाएगा.

Image credit: iStock

दूध

मेकअप रिमूव करने के लिए चेहरे पर बादाम का तेल लगाएं और 10 मिनट बाद फेस धो लें.

Image credit: iStock

बादाम का तेल

एलोवेरा का यूज मेकअप रिमूवर के तौर पर भी किया जाता है. मेकअप रिमूव करने के लिए इसे फेस पर लगाएं.

Image credit: iStock

एलोवेरा जेल

मेकअप रिमूव करने के लिए जैतून के तेल में गुलाब जल मिलाएं. इससे मेकअप आसानी से रिमूव हो जाता है.

Image credit: iStock

जैतून का तेल

शहद एक परफेक्ट नेचुरल मेकअप रिमूवर है. पानी की बूंदों के साथ मिलाकर आप इसे मेकअप रिमूव करने के लिए यूज कर सकती हैं.

Video credit: Getty

शहद 


मेकअप रिमूव करने के लिए खीरे के रस को स्किन पर लगाएं. इससे आपका मेकअप रिमूव हो जाएगा.

Image credit: iStock

 खीरे का रस

नारियल का तेल स्किन के लिए फायदेमंद होता है. इससे आप आसानी से मेकअप रिमूव कर सकते हैं. इससे स्किन भी ग्लो करेगी.

Image credit: iStock

नरियल का तेल

मेकअप हटाने के लिए स्टीम लें. स्टीम लेने के बाद कॉटन के कपड़े से फेस साफ करें. इससे आपका मेकअप आसानी से निकल जाएगा.

Image credit: iStock

स्टीम

ब्‍यूटी की और ख़बरों
के लिए‍

Video credit: Getty

Click Here