Image credit: iStock

होम मेड स्क्रब से डेड स्किन करें रिमूव

ग्रीन टी के साथ 1 चम्मच चीनी मिला लें. इस स्क्रब से स्किन पर मसाज करें. इससे डेड स्किन आसानी से हटेगी.

शुगर स्क्रब 

Image credit: iStock

चीनी और शहद को मिलाकर स्क्रब तैयार करें. इससे ड्राई स्किन मॉइस्चराइज़ होगी और चेहरा भी निखरेगा.

शहद स्क्रब 

Image credit: iStock

संतरे के पाउडर में दूध मिलाकर इसे चेहरे पर स्क्रब करें. कुछ देर बाद चेहरा धो लें. आपकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग हो जाएगी.

संतरे का स्क्रब 

Image credit: iStock

नारियल के तेल में दूध मिलाकर फेस स्क्रबिंग करने से चेहरे पर जमा डेड स्किन आसानी से रिमूव हो जाती है. 

नारियल तेल स्क्रब

Image credit: iStock

पपीता मैश करके इसमें ओट्स मिक्स करें. फिर हल्के हाथों से इसे फेस पर स्क्रब करके कुछ देर बाद धो लें. इससे स्किन ग्लो करेगी.

पपीता स्क्रब 

Image credit: iStock

ओट्स में दूध मिलाकर स्क्रब तैयार करें. यह स्क्रब स्किन से डेड स्किन रिमूव करने के साथ-साथ स्किन को स्मूथ भी बनाता है.

ओट्स स्क्रब

Image credit: iStock

एलोवेरा जेल को स्किन पर लगाकर स्क्रबिंग करें. इससे डेड स्किन रिमूव होगी, साथ ही स्किन की टैनिंग भी दूर होगी.

एलोवेरा स्क्रब

Image credit: iStock

नींबू में चीनी मिलाकर स्किन पर हल्के हाथों से स्क्रब करें. इससे टैनिंग तो दूर होगी ही साथ ही चेहरे पर निखार भी आएगा. 

नींबू स्क्रब

Video credit: Getty

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Click Here