Image credit: Getty
  इन टिप्स को पढ़ें
 मस्कारा लेने से पहले
           Image credit: iStock
 यदि आप गर्म और चिपचिपे वातावरण में रह रहे हैं या आपकी आंखों में बहुत पानी आता है तो वाटर-प्रूफ मस्कारा आपकी पसंद होनी चाहिए.
              Video credit: Getty
 आंखों को उभारना चाहती हैं, तो काला मस्कारा आपकी आंखों में ड्रामा ऐड करता है. वहीं नेचुरल लुक के लिए ब्राउन मस्कारा सबसे अच्छा काम करेगा. 
            Image credit: iStock
 सुनिश्चित करें कि आप इसे खरीदने से पहले अपने मस्करा को सूंघें. अगर स्मैल तेज है, तो इस खरीदने से बचें. 
            Image credit: Getty
 यदि यह वो चीज है जिसकी आप तलाश कर रहे हैं, तो बड़े ब्रश हमेशा बेहतर होते हैं. यह ब्रश बहुत सारे ब्रिसल्स से भरी है और मोटी वैंड बनाती है.
            Image credit: Getty
 स्कीनी वैंड हर बाल को कोट करने के लिए आदर्श माने जाते हैं. और नैरो ब्रश के चलते निचली पलकों पर भी आसानी से मस्कारा अप्लाई कर सकती हैं. 
            Image credit: iStock
 कर्व्ड वैंड्स बाहरी कोनों पर बालों को उठाने में मदद करते हैं. लाइट कर्व्ड वाले ये ब्रश इवन कवरेज देते हैं.
            Image credit: iStock
 छोटा सिरा लैश लाइन में सही होने और प्रोडक्ट को निचली लैशेस पर लगाने के लिए एकदम सही हैं, जबकि वैंड का चौड़ा हिस्सा एक्सट्रा कर्व्ड देता है.
            Image credit: iStock
 प्रोपलीन ग्लाइकोल, विटामिन ए एसीटेट, पैराबेंस जैसे कुछ तत्व हैं, जिनसे युक्त मस्कारा आपको नहीं लेना चाहिए.
             ब्यूटी की और ख़बरों के लिए क्लिक करें
 Image credit: Getty